17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज बहादुर सप्रू अस्पताल में अब आर्थोपेडिक को मरीजों को मिलेगी बेहत सुविधा

स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दस बेड की क्षमता वाले नवनिर्मित ट्रामा सेंटर का किया उद्घाटन

less than 1 minute read
Google source verification
तेज बहादुर सप्रू अस्पताल में अब आर्थोपेडिक को मरीजों को मिलेगी बेहत सुविधा

तेज बहादुर सप्रू अस्पताल में अब आर्थोपेडिक को मरीजों को मिलेगी बेहत सुविधा

प्रयागराज. सूबे के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सोमवार को तेज बहादुर सप्रू अस्पताल में दस बेड की क्षमता वाले नवनिर्मित ट्रामा सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में पहली बार योगी सरकार स्वास्थ्य नीति लेकर आयी है, जिसके तहत प्रदेश के बड़े अस्पतालों में ट्रामा केयर यूनिट की शुरुआत हो रही है।

उन्होंने कहा कि ट्रामा केयर यूनिट में इमरजेंसी से बेहतर सुविधाएं मरीजों को मिल पाती है। उन्होंने कहा है कि जिलों के अस्पतालों में पर्याप्त स्पेशलिस्ट डाक्टर नहीं होते हैं। लेकिन ट्रामा केयर खुलने से मरीजों को तत्काल उपचार मिलने से उनकी जान बचायी जा सकती है। इस ट्रामा केयर में आर्थोपेडिक समेत दूसरे विशेषज्ञ डाक्टरों की भी नियुक्ति की जा रही है। उन्होंने कहा है कि ट्रामा केयर यूनिट में आने वाले मरीजों को पहले चरण में स्टेबलाइज किया जायेगा। जिसके बाद आवश्यकता पड़ने पर प्रत्येक जिले में दी गई तीन एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस के जरिए हायर सेन्टर में ट्रांसफर किया जायेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि यूपी में 13 नये मेडिकल कालेज भी बन रहे हैं और आने वाले दिनों में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में और तेजी से सुधार होगा।

BY- Prasoon pandey