27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

up nikay chunav 2017: चारो दलों में सबसे रईस हैं बीजेपी की ये प्रत्याशी, रखती हैं महंगी गाड़ियों का शौक

कांग्रेसी प्रत्याशी विजय मिश्र को असलहों से लगाव

2 min read
Google source verification
nagar nikay 2017

नगर निकाय चुनाव 2017

इलाहाबाद. राजनीति के अखाड़े में कूदे विभिन्न पार्टियों के सियासी योद्धाओं के अपने अलग-अलग शौक हैं। मंगलवार को बीजेपी से नामंाकन कराने पहुंची अभिलाषा गुप्ता चारो दलों के प्रत्याशियों में सबसे रईस प्रत्याशी नजर आईं। मेयर प्रत्याशियों में अभिलाषा को लग्जरी गाड़ियों का शौक है तो कांग्रेसी प्रत्याशी विजय मिश्र को असलहों से गहरा लगाव है।

नगर निकाय चुनाव का नामांकन मंगलवार को समाप्त हो गया। नामांकन के दौरान सभी प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी चल-अचल सम्पत्तियों का ब्योरा दिया। दिए गए ब्योरे के अनुसार सपा, बसपा और कागे्रस के प्रत्याशी से कहीं ज्यादा सम्पत्ति बीजेपी की महापौर प्रत्याशी अभिलाषा गुप्ता के पास है। अभिलाषा गुप्ता कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी हैं। इनके पास कुल 58 करोड़ रूपये की चल और अचल सम्पत्ति है। उन्हें लग्जरी गाड़ियों का शौक है। शपथ पत्र में दाखिल सम्पत्ति के ब्योरे के अनुसार अभिलाषा के पास बीएमडब्ल्यू, फोर्ड एनडेवर, पसाट जैसी महंगी लग्जरी गाड़ियां हैं। रेक्सटाइन रक्स कार और एक टीवीएस मोटरसाइकिल भी है।

कई कंपनियों के शेयर, नंदी इंडस्ट्रीज जैसी कई कंपनियों में भागीदारी है। उन्होंने कुल 28.67 करोड़ रूपये की चल सम्पत्ति का जिक्र किया है। इसके अलावा अचल सम्पत्ति में शहर के कई मोहल्लों मंे जमीन के अलावा नैनी, झूंसी में भी प्लाॅट और कई गांवो में जमीन हैं। उन्होंने कुल 29.76 करोड़ रूपये की अचल सम्पत्ति का ब्योरा दिया है। वहीं सपा महापौर प्रत्याशी विनोद चंद्र दुबे और उनकी पत्नी के पास कुल 12 लाख की चल सम्पत्ति और जबकि 1.42 लाख की अचल सम्पत्ति है। जबकि बसपा महापौर प्रत्याशी रमेश चंद्र दुबे के पास 44 लाख रूपये की चल सम्पत्ति और 23 लाख रूपये की अचल सम्पत्ति है।

कांग्रेसी प्रत्याशी को असलहों का शौक

बीजेपी मेयर प्रत्याशी अभिलाषा गुप्ता को जहां लग्जरी गाड़ियों का शौक है। वहीं कांग्रेस के दिग्गज मेयर प्रत्याशी विजय मिश्र को असलहों से लगाव है। उनके पास रिवाल्वर और राइफल है। विजय मिश्र ने ब्योरे में 48.49 लाख रूपये की चल सम्पत्ति है। जिसमें दंपत्ति के नाम सोने के गहने, शेयर, बीमा और विभिन्न बैंकों में जमा राशि शामिल है। वहीं अचल सम्पत्ति के नाम पर उनके पास हीवेट रोड पर दो जगह और बैरहना में 731.5 वर्गमीटर जमीन व दरभंगा कालोनी में आलीशान मकान है। विजय मिश्र ने शपथपत्र में 6.35 करोड़ की अचल सम्पत्ति का जिक्र किया है।