29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Election 2022: जाने क्यों प्रयागराज से प्रतापगढ़ तक राजनीतिक प्रत्याशियों को सताने लगा है EVM का डर, कड़ी सुरक्षा के बावजूद दे रहे हैं पहरा

यूपी विधानसभा चुनाव का छठवें चरण का मतदान सकुशल सम्पन्न हो गया है। अब सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। लेकिन प्रयागराज मंडल में पांचवें चरण में मतदान सम्पन्न होने के बावजूद अभी राजनीतिक प्रत्याशियों में हकचल तेज है। प्रयागराज से प्रतापगढ़ तक अलग-अलग राजनीतिक दल के प्रत्यशियों को अब EVM का डर सताने लगा है। जाने किस वजह से है डर..

2 min read
Google source verification
UP Assembly Election 2022: जाने क्यों प्रयागराज से प्रतापगढ़ तक राजनीतिक प्रत्याशियों को सताने लगा है EVM का डर, कड़ी सुरक्षा के बावजूद दे रहे हैं पहरा

UP Assembly Election 2022: जाने क्यों प्रयागराज से प्रतापगढ़ तक राजनीतिक प्रत्याशियों को सताने लगा है EVM का डर, कड़ी सुरक्षा के बावजूद दे रहे हैं पहरा

प्रयागराज: विधानसभा चुनाव का मतदान जारी है। सातवें चरण का 7 मार्च को होगा और 10 मार्च को मतगणना होगी। लेकिन प्रयागराज में पांचवें चरण के मतदान होने के बावजूद राजनीतिक प्रत्याशियों ने अब तक चैन की सांस नहीं ली है। प्रयागराज से लेकर प्रतापगढ़ तक अलग- अलग पार्टी के प्रत्यशियों में हलचल तेज है। स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद राजनीतिक प्रत्याशियों ने मतदान होने बाद पहरा देना शुरू कर दिया है। भाजपा पार्टी के अलावा समाजवादी, कांग्रेस और बसपा के कार्यकर्ता पहरा देने में लगे हैं। सभी को डर है कि कहीं सरकार के दबाव में EVM तो नहीं बदल दिया जाएगा, इसीलिए अब अलग- अलग पार्टी प्रत्याशी 10 मार्च तक चौकीदारी में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें: आश्चर्य की बात: ऐसा क्या हुआ कि 74 साल बाद आबकारी विभाग ने इन लाइसेंस धारकों के तलाश में जुटी, गायब हुए बकाएदार

प्रयागराज के कार्यकताओं ने डाला डेरा

इसी क्रम में प्रयागराज के सपा उम्मीदवार ऋचा सिंह, संदीप पटेल, रईस चंद्र शुक्ला, कांग्रेस के तस्लीमुद्दीन, अल्पना निषाद और अनुग्रह नारायण सिंह आदि है। ये सभी उम्मीदवार अपने से ईवीएम की सुरक्षा के लिए पहरा देना शुरू किया है। मुंडेरा स्थित स्ट्रांग रूम में पैरामिलिट्री फोर्स होने के बावजूद प्रत्याशी कुछ दूरी से नजर रख रहे हैं। समाजवादी शहर पश्चिमी की प्रत्याशी ऋचा समेत कई प्रत्याशियों ने तो ईवीएम की सुरक्षा के मसले पर जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की है।

यह भी पढ़ें: UP Assembly Election 2022: बाहुबली राजा भैया और सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के समर्थकों में क्यों छिड़ा है 'कॉल पर वॉर', सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

कुंडा, पट्टी, रामपुर खास के भी प्रत्याशियों ने लगाएं डेरा

प्रयागराज की तरह प्रतापगढ़ में भी सपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थक महुली मंडी के स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम की निगरानी में रात दिन वहां मौजूद रहते हैं। इसके लिए चुनाव पर्यवेक्षक से अनुमति ली गई है। लेकिन उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट सीट कुंडा पर सबकी नजर टिकी है। इसीलिए कुंडा के समाजवादी उम्मीदवार गुलशन यादव और जनसत्ता पार्टी के प्रमुख राजा भैया इस सीट के दावेदार है। अब मतदान होने के बाद गुलशन के समर्थन ईवीएम सुरक्षा के लिए पहरा लगा दिया है। इसी तरह रामपुर खास विधानसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार और मौजूदा विधायक आराधना मिश्रा मोना के भी कई समर्थक डटे दिखते हैं। इस तरह के पहरा लगाने से यह प्रतीत होता है भाजपा के अलावा अन्य दलों को सुरक्षा व्यवस्था पर भरोषा नहीं है।