7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

प्रभु श्रीराम और निषादराज जैसी है भाजपा और निषाद पार्टी की मित्रता, भावुक हुए मुख्यमंत्री

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जब इस प्रतिमा का लोकार्पण किया तो उनका मन था यहां आने का लेकिन समय की व्यस्तता के कारण वो यहां आ नहीं सके थे। जब भी इस रास्ते से गुजरते थे तो प्रतिमा को देखकर खुशी होती थी। तब नहीं आ सके, लेकिन आज यहां आए तो सुखद अनुभूति है। सीएम ने कहा कि अपने लिए तो सब जीते हैं लेकिन पूर्वजों की विरासत को अक्षुण्ण बनाने वाले अमरता को प्राप्त करते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निषादराज जयंती के उपलक्ष्य में शृंग्वेरपुर धाम में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा और निषाद पार्टी की मित्रता को प्रभु श्रीराम और निषादराज जैसी बताया।मुख्यमंत्री ने कहा कि रामायण काल में जब प्रभु श्रीराम वनवास गामी हुए तब उनकी अपने बाल मित्र निषादराज से मुलाकात हुई। निषादराज ने उन्हें अपने महल में रहने के लिए कहा तो पिता का वचन बताकर भगवान राम ने मना कर दिया। निषादराज ने भगवान को न सिर्फ गंगा पार कराई, बल्कि यमुना पार कराकर चित्रकूट तक ले गए, यह मित्रता का अद्भुत संगम था।

यह भी पढ़ें: CM योगी ने दी 579 करोड़ की सौगात, 181 परियोजनाएं बदलेंगी प्रयागराज का नजारा

पहले हुआ गंगा पूजन, फिर निषादराज और प्रभु श्रीराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण

गुरुवार को इससे पूर्व शृंग्वेरपुरधाम पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने पहले गंगा पूजन किया फिर निषादराज और भगवान श्रीराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर निषाराज पार्क में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके बाद मंच पर आए सीएम ने सभा को सम्बोधित किया।

वोट बैंक खिसकने के डर से सनातन को हाशिए पर रखते हैं विरोधी दल

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज में इतना बड़ा महाकुम्भ हुआ तो आज वो मां गंगा, भगवान प्रयागराज, द्वादश माधव, भरद्वाज मुनि और नागवासुकि महाराज के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने आए हैं। सीएम ने कहा कि अपने पूर्वजों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करना अच्छा है। पहले की सरकारों ऐसा नहीं करती थीं। ऐसा करने से उनका वोट बैंक खिसकता था लेकिन भाजपा की डबल इंजन की सरकार ऐसा कर रही है।