17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस वर्ष प्रयागराज को मिलेगा छह रेलवे ओवर ब्रिज, शहरवासियों को जाम से मिलेगा छुटकारा

रेलवे ओवर ब्रिज बनने से मध्य प्रदेश तथा बुंदेलखंड की ओर से मीरजापुर जाने वाले वाहनों का समय और ईंधन भी बचेगा। शहर में बेगम बाजार आरओबी का कुछ हिस्सा ही बचा है। इसी तरह बक्शी बांध आरओबी का काम भी अंतिम चरण में है। यमुनापार में रामपुर, पचदेवरा, भीरपुर और मांडा के पास आरओबी का काम चल रहा है। यह सभी कार्य पूरा होने पर जाम की स्थिति नहीं रहेगी।

2 min read
Google source verification
इस वर्ष प्रयागराज को मिलेगा छह रेलवे ओवर ब्रिज, शहरवासियों को जाम से मिलेगा छुटकारा

इस वर्ष प्रयागराज को मिलेगा छह रेलवे ओवर ब्रिज, शहरवासियों को जाम से मिलेगा छुटकारा

प्रयागराज: संगमनगरी में बहुत जल्द रेलवे छह ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो जाएंगे। कार्य तेजी के साथ हो इसके लिए जिलाधिकारी ने टीम गठित की है। इस वर्ष प्रयागवासियों को छह रेलवे ओवर ब्रिज की सौगात मिलने वाली है। आरओबी निर्माण से बड़ी आबादी को आवागमन में सुविधा होगी।

अन्य प्रदेश जाने वाली वाहनों को मिलेगी सुविधा

रेलवे ओवर ब्रिज बनने से मध्य प्रदेश तथा बुंदेलखंड की ओर से मीरजापुर जाने वाले वाहनों का समय और ईंधन भी बचेगा। शहर में बेगम बाजार आरओबी का कुछ हिस्सा ही बचा है। इसी तरह बक्शी बांध आरओबी का काम भी अंतिम चरण में है। यमुनापार में रामपुर, पचदेवरा, भीरपुर और मांडा के पास आरओबी का काम चल रहा है। यह सभी कार्य पूरा होने पर जाम की स्थिति नहीं रहेगी। कार्यों तेजी आए इसके लिए टीम द्वारा निगरानी की जा रही है।

उपमुख्यमंत्री ने दिया था निर्देश

इन ओवर ब्रिज के निर्माण में तेजी आए इसके लिए पिछले दिनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अधिकारियों के साथ बैठक की थी। कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया था। इस पर शनिवार को डीएम ने एडीएम प्रशासन, एडीएम वित्त, एडीएम नजूल, सीआरओ तथा सेतु निगम के उप निदेशक की संयुक्त मानीटरिंग सेल गठित कर दिया। सेल हर हफ्ते निर्माण प्रगति की समीक्षा कर रिपोर्ट डीएम सौंपेगी।

यह भी पढ़ें: मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा- हमारे पास आगे बढ़ने की संभावना दूसरे देशों से कहीं ज्यादा

आरओबी में आ रही दिक्‍कत दूर होगी

शहर में बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण में आ रही दिक्कतों को दूर किया जाएगा। बेगम बाजार आरओबी को लेकर वायुसेना के अफसरों से वार्ता कर जल्द ही काम शुरू कराने को भी कहा गया है। इसके अलावा डीएम ने चौफटका और सलोरी आरओबी में भी आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए मानीटरिंग सेल को सेेना के अफसरों के साथ बैठक करके निर्देश दिए हैैं।