25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Prayagraj News:संगम नगरी के तीन पूर्व क्रिकेटरों को बीसीसीआई अंपायरिंग पैनल में जगह मिली, जानें कौन हैं ये खिलाड़ी

प्रयागराज के ही मो. आरिफ इस समय उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल में कार्यरत हैं अंकित तिवारी व ताहिर अब्बास एजी ऑफिस में कार्यरत है इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन की अंपायरिंग कमेटी के चेयरमैन अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि इस परीक्षा में 129 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 19 अनुपस्थित रहे। कुल 35 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। इन सफल अभ्यर्थियों में प्रयागराज के तीन खिलाड़ी शामिल हैं। अब बीसीसीआई अंपायर लिस्ट में पांच यूपी के खिलाड़ी शामिल हो गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
cricetar.jpg

प्रयागराज: शहर के तीन पूर्व क्रिकेटरों, मोहम्मद आरिफ, अंकित तिवारी और ताहिर अब्बास को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की लेवल _2 अंपायरिंग परीक्षा में कामयाबी मिली है। पूर्व क्रिकेटरों के लिए पिछले माह हुई इस परीक्षा का परिणाम अब घोषित किया गया है।ये तीनों सफल पूर्व क्रिकेटर 17 से 19 अगस्त तक अहमदाबाद में होने वाले ओरिएटेशन प्रोग्राम और सेमिनार में हिस्सा लेंगे।
इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन की अंपायरिंग कमेटी के चेयरमैन अखिलेश त्रिपाठी के अनुसार बीसीसीआई की विभिन्न क्रिकेट प्रतियोगिताओं में खेल चुके क्रिकेटरों को अंपायरिंग पैनल में शामिल करने के लिए राज्य संघों से चार नाम मांगे गए थे। यूपीसीए ने मिले आवेदनों की स्क्रीनिंग के बाद लखनऊ के तन्मय श्रीवास्तव व अश्वनी मध्यानी और प्रयागराज के अंकित तिवारी व ताहिर अब्बास का नाम प्रस्तावित किया अंकित ताहिर एजी ऑफिस में कार्यरत हैं।उत्तर मध्य रेलवे झांसी में कार्यरत है प्रयागराज के ही मोहम्मद आरिफ का नाम रेलवे की ओर से भेजा गया था । परीक्षा में 129 में से 19 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे ।
यूपी के चारों समेत कुल 35 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए।

इस परीक्षा में संगम नगरी से पहली बार किसी को सफलता मिली है। कुछ वर्ष पहले प्रयागराज के संदीप शुक्ला भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे। उन्होंने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की थी लेकिन प्रैक्टिकल में कुछ अंग से चूक गए। यही के शिशिर मेहरोत्रा लेवल वन परीक्षा पास कर चुके हैं। बीसीआई पैनल में अब यूपी के पांच अंपायर हो गए है ।इससे पहले 2018 में कानपुर के अनुराग राठौर ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक आर पी भटनागर ने बीसीसीआई अंपायर बने तीनों पूर्व क्रिकेटरों को बधाई दी और शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि शहर का मान बढ़ाने वाले तीनों अंपायरों को जल्द ही एसीए की ओर से सम्मानित किया जाएगा।