28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 लाख की चोरी करने वाले आरोपियों से मुठभेड़, चार गिरफ्तार, एक बदमाश गोली लगने से घायल

करेली के जीटीबी नगर में इंजीनियर सुहेल तैय्यब के घर हुई 15 लाख की चोरी का खुलासा हो गया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
घटना में कुल छह लोग थे शामिल

घटना में कुल छह लोग थे शामिल

करेली के जीटीबी नगर में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सुहेल तैय्यब के घर हुई 15 लाख रुपये की बड़ी चोरी का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात में शामिल चार आरोपियों को पकड़ लिया है, जिनमें से एक बदमाश मुन्ना उर्फ हसनैन मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना में कुल छह लोग थे शामिल

पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए कीमती गहने, 6.5 लाख रुपये नकद, अवैध तमंचा और चोरी में इस्तेमाल की गई बाइक व स्कूटी बरामद की है। इस घटना में कुल छह लोग शामिल थे। पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य की तलाश अभी भी जारी है। पकड़े गए चौथे व्यक्ति की पहचान एक सराफा कारोबारी गोपाल सोनी के रूप में हुई है, जो चोरी का सोना खरीदता था। पुलिस को यह भी पता चला है कि कुछ गहने सराफ का बेटा लेकर फरार हो गया है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम लगाई गई है।

2 जुलाई को अभियंता के घर हुई थी चोरी

डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने जानकारी दी कि सोमवार को करेली पुलिस ने एलिना सिटी के पास संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे भागने लगे। इस दौरान एक आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली मुन्ना को लगी और उसे पकड़ लिया गया। उसके दो साथी सैफुल्ला उर्फ राइडर और फहद अजीज भी मौके पर ही दबोच लिए गए। वहीं, चौथा आरोपी सराफ गोपाल सोनी जोगीवीर फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया गया।

बताया गया कि 2 जुलाई को अभियंता के घर यह चोरी हुई थी, जब परिवार बाहर गया हुआ था। आरोपियों ने पहले मकान की रेकी की और फिर सुनसान मौका पाकर सेंधमारी की। मुख्य आरोपी मुन्ना पर पहले से लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं, जबकि सैफुल्ला पर भी मारपीट और धमकी का केस चल रहा है।

फिलहाल, पुलिस फरार आरोपियों और गहनों की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है।