
criminal
प्रयागराज। जिले में तमंचे के नोक पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। बीते 13 जुलाई को खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के मछली बाज़ार के पास से घर जाते समय एक लाख की लुट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए घटना में तीन शातिर लुटेरो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि घटना के मास्टर माइंड समेत चार अभियुक्त अभी भी फरार हैं।
पुलिस के मुताबिक मुखविर की सुचना पर पुलिस ने तीनों लुटेरों को खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के कर्बला के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तीनों लुटेरों के पास से सत्तर हजार दो सौ रूपये नगद तीन तमंचा, पाँच जिन्दा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार तौकीर खान शातिर लुटेरा है जिस पर गैंगेस्टर सहित कुल सात मुकदमे प्रयागराज के विभिन्न थानों में दर्ज है। जबकि दूसरा साथी सानु उर्फ सादाब पर हत्या के प्रयास गैंगस्टर लुट सहित कुल चौदह मुकदमे प्रयागराज के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया की 13 जुलाई को दवा व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों अभियुक्तों की मदद दवा की दुकान पर ही दवा की सप्लाई करने वाले एक एमआर ने ही मुखबिरी की थी।जिसे पुलिस ने गिरफ़्तार कर ज़ेल भेज दिया है।
एसपी सिटी ने कहा की गिरफ़्तार तीनों अभियुक्तों के ऊपर गैंगेस्टर में कारवाई की जाएगी ये शातिर अपराधी है पहले भी इन आरोपियों ने कई बड़े वारदातों को अंजाम दिया है,उन्होंने कहा पैरवी की जाएगी , की अभियिक्तो की जमानत जल्दी से न हो सके। इन अपराधियों ने पहले भी लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया है शातिर अपराधी हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ दिनों से इनकी गतिविधियां बढ़ गई है मुखबिर की सूचना पर है तेरे बंदे कर उठाया गया। उनके पास से असलम के साथ लूट की रकम भी बरामद की गई।
Published on:
27 Jul 2019 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
