प्रयागराज

एक ही घर में मिली परिवार के तीन लोगों की लाश, छह माह का बच्चा और बुजुर्ग महिला सुरक्षित

लीलापुर थाना क्षेत्र के सगरा सुंदरपुर बाजार में एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।

less than 1 minute read

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। लीलापुर थाना क्षेत्र के सगरा सुंदरपुर बाजार में एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। ये सभी एक ही घर में रहते थे। घर में छह महीने का एक मासूम बच्चा और 70 साल की बुजुर्ग महिला सुरक्षित मिलीं।

जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत

जानकारी के अनुसार, मृतकों में अंकित पटवा उनकी पत्नी रिया और मां आशा पटवा शामिल हैं। सभी के शव गुरुवार सुबह घर की पहली मंजिल पर बेड पर पड़े मिले और उनके मुंह से झाग निकल रहा था। माना जा रहा है कि तीनों की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है।

अंकित रायबरेली का रहने वाला था, लेकिन वह सगरा सुंदरपुर में अपने ननिहाल में परिवार के साथ रह रहा था। उसने नीचे जनरल स्टोर की दुकान खोली थी और ऊपर के फ्लोर पर परिवार रहता था।

इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मचा हड़कंप

सुबह अंकित की नानी यशोदा देवी, जो मानसिक रूप से कमजोर हैं, दुधमुंहे बच्चे के साथ नीचे आईं और पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। फिलहाल पुलिस को शक है कि खाने में जहर मिलाया गया था, लेकिन अभी तक मौत की असली वजह साफ नहीं हो पाई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना के पीछे संपत्ति विवाद या सूदखोरी हो सकता है, लेकिन पुलिस जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

Published on:
28 Jun 2025 11:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर