16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घंटों लेट है ट्रेन? ठंड में ठिठुरने के बजाए सिर्फ 25 रुपए में लें Full AC कमरा, जानें सबकुछ

Indian Railway Facility: ट्रेन में सफर करना किसे पसंद नहीं है। आपने भी कभी न कभी ट्रेन से सफर जरूर किया होगा। ठंड के दिनों में कोहरे की वजह से अक्सर ट्रेनें लेट होती हैं। ऐसे में यात्रियों को होटल में कमरा लेने के लिए अलग से हजारों रुपए खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन, भारतीय रेलवे की इस सुविधा से यात्री को सिर्फ 25 रुपए में एसी कमरा मिल सकता है।

2 min read
Google source verification
indian_railway_retiring_room_service_.jpg

Indian Railway Facility: ट्रेन में सफर करना किसे पसंद नहीं है। आपने भी कभी न कभी ट्रेन से सफर जरूर किया होगा। लेकिन, ठंड के दिनों में कोहरे की वजह से अक्सर ट्रेनें लेट होती हैं। और यात्री ठंड में प्लेटफॉर्म पर ठिठुरते हुए ट्रेन का इंतजार करते रहते हैं या फिर अगल बगल में किसी होटल में एक कमरा बुक कर आराम करते हैं। होटल में कमरा लेने के लिए यात्री को अलग से हजारों रुपए खर्च करने पड़ते हैं। ऐसे में यदि आपको हजारों रुपए के बदले सिर्फ 25 रुपए में फूल एसी कमरा मिल जाए तो कैसा होगा? जी हां, रेलवे अपने यात्रियों के लिए एक ऐसी सुविधा देती है, जिसकी मदद से लंबी दूरी तय करने वाले यात्री जिनकी ट्रेन लेट है वे रेलवे स्टेशन पर ही मात्र 25 रुपए दे कर ऐसी कमरे में आराम कर सकते हैं। आइए, जानते हैं आप कैसे इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं और हजारों रुपए बचा सकते हैं।

एसी और नॉन एसी दोनों तरह के कमरें उपलब्ध
बता दें, इंडियन रेलवे अपने यात्रियों को रिटायरिंग रूम की सुविधा देती है। स्टेशन पर ही आपको काफी सस्‍ती कीमत पर एसी रूम मिल जाता है। ये कमरें सिंगल, डबल बेड के साथ डोरमेट्री ( एक ही कमरे में कई बेड) के रूप में उपलब्ध होते हैं। इंडियन रेलवे की इस रूम को रिटायरिंग रूम कहते हैं। इस कमरे की बुकिंग आप कम से कम 1 घंटे और अधिकतम 48 घंटे तक के लिए कर सकते हैं। इस सर्विस में आपको एसी और नॉन एसी दोनों तरह के कमरें मिल जाएंगे। और अगर आप फैमिली के साथ सफर कर रहे हैं या कपल हैं और आपको प्राइवसी रखना है तो आप सिंगल रूम ले सकते हैं, जिसमें आपकी प्राइवसी का पूरा ख्याल रखा जाता है।

क्या है इन रिटायरिंग कमरों का किराया
अगर इन कमरों के किराए की बात करें तो यदि आप 3 घंटे के लिए बुक करते हैं तो मात्र 25 रुपए देने होंगे वहीं 4 से 6 घंटे के लिए करते हैं तो 40 रुपए। 7 से 9 घंटे तक आराम करना चाहते हैं तो आपको मात्र 50 रुपए चुकाने होंगे। 10 से 12 घंटे के लिए 60, 13 से 15 घंटे के लिए 70, 22 से 24 घंटे के लिए 100 रुपए। वहीं 48 घंटे के लिए लेना चाहते हैं तो सिर्फ 200 रुपए का खर्चा आएगा।

कौन बुक कर सकता है ये कमरें
भारतीय रेलवे की तरफ से दी जाने वाली इस खास रिटायरिंग रूम को बुक कराना है तो यात्री के पास कंफर्म या आरएसी टिकट का होना अनिवार्य है। यह सुविधा वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को नहीं दी जाती है। कंफर्म या आरएसी टिकट के साथ आपके पास एक वैलिड आईडी प्रूफ भी होना चाहिए। रूम बुक करने को लेकर सबसे जरूरी शर्त ये है कि आपका सफर कुल 500 किलोमीटर से अधिक का होना चाहिए तभी आप रिटायरिंग रूम की बुकिंग करा सकते हैं। बता दें, यह रूम यात्रा के 60 दिन पहले बुक किया जा सकता है।