
माफिया बच्चा पासी ने किया नामाकन
इलाहाबाद,अंडर वर्ल्ड डॉन छोटा राजन गिरोह के खास माने जाने वाले माफिया बच्चा पासी ने इलाहाबाद में पार्षद पद के लिए नामांकन किया है। बच्चा पासी के ऊपर इलाहाबाद में दो दर्जन से अधिक मुकदमे है। जिसमे हत्या लूट रंगदारी अपहरण के संगीन मामले शामिल है।इलाहाबाद पुलिस की फ़ाइल में बच्चा पासी टॉप टेन की श्रेणी में भी दर्ज है। बच्चा पासी मुम्बई के काला घोड़ा शूट आउट में भी आरोपी है।आज गाडियो के खफिले और हूटर इस्तेमाल करने पर मुकदमा दर्ज किया गया । बच्चा पासी ने बसपा पार्टी की तरफ से आज नामांकन किया है। बच्चा धूमनगंज इलाके से पार्षद पद की उम्मीदवारी की है।बच्चा पासी ने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर पहले भी पार्षद रह चूका है।माफिया बच्चा के आज एक बार फिर शहर में निकलते ही उस मुकदमा दर्ज हुआ।
निहाल कुमार उर्फ बच्चा पासी का बीते एक दशक में उभरता हुआ माफिया।जिसका शहर भर में दबदबा कायम है।कुछ साल पहले हिस्ट्रीशीटर पप्पू गढ़वा की मौत के बाद बच्चा ने जरायम की दुनिया की उसकी सल्तनत को संभाला और लंबे समय तक पूरे शहर को अपने इशारों पर नचाता रहा। बच्चा के नाम लूट और हत्या सहित कई मामलों में लगातार नाम आता गया। जिले भर में उभरते बदमाशों को बच्चा संरक्षण देने लगा। वही जरायम की दुनिया में खुद को नाम स्थापित करने वाले उसे अपना भगवान मानने लगे। बच्चा का नाम सबसे ज्यादा चर्चित हुआ जब 2006 में मुंबई में हुए कालाघोड़ा शूटआउट में उसका नाम आया। इसके बाद बच्चा के खौफ के दुनिया और बढती गई । इस मामले में मुंबई पुलिस बच्चा को इलाहाबाद से अपने साथ ले गई। और उस मामले में आरोप साबित न होने पर उसे छोड़ दिया गया था।
उस समय देश भर में चर्चित कालाघोड़ा शूटआउट में बच्चा शातिर अपराधी बदमाश राजेश यादव का नाम चर्चा में आया था। इन पर आरोप थे की यह दोनों छोटा राजन गिरोह को शूटर उपलब्ध कराते थे।बच्चा और राजेश दोनों की दोस्ती के चर्चे जरायम की दुनिया में सुनाये जाते थे।लेकिन एक समय के बाद नगर निगम के ठेकों को लेकर दोनों में अदावत शुरू हो गई।जो अब तक चल रही है। बच्चा और राजेश दोनों का अलग अलग गिरोह बनाया।दोनों अपने गैंग का संचालन सरगना की तरह करते है।यही नही शातिर बदमाश गदऊ पासी भी बच्चा से अलग हुआ और अब दोनों की दुश्मनी जग जाहिर है।गदऊ पुलिस इनामी है और अब भी फरार है। बच्चा से अलग होकर गदऊ को सपा विधायक विजमा यादव के भाई का राजनीति संरक्षण में मिला। बीते साल धूमनगंज के जयरामपुर इलाके में हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या और मुट्ठीगंज में सराफा व्यापारी से लूट के आरोप में गदऊ वांछित हैं।
पूर्व पार्षद बच्चा पासी की रामलोचन के बीच राजनीति प्रतिद्वंद्विता भी है। बच्चा बहुजन समाज पार्टी से जुड़ा है। जबकि रामलोचन समाजवादी पार्टी से हैं। बच्चा पासी पर जिला प्रशासन कार्यवाही करते हुए आचार संघिता के उल्लघन का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस कप्तान आकाश कुल्हारी ने इस मामले पर कहा है की बच्चा ने आचार संघिता का उल्लघन किया है। रोक के बावजूद बच्चा ने काफिले के साथ आकर नामाकन किया । और अन्नाधिकृत तरीके से गाडियों में हूटर और सायरन बजाया।जिसका संज्ञान लेते हुए । उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा की बच्चा पर ख़ास नज़र राखी जा रही है । किसी भी अपराध पर इसकी तुरंत ग्रिफ्तारी की जायेगी।
Published on:
05 Nov 2017 02:31 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
