24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Exam: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के एग्जाम का डेटशीट जारी, ऐसे डाउनलोड करें PDF

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। 22 फरवरी से परीक्षाएं शुरू होंगी और 9 मार्च तक समाप्त होंगी।          

less than 1 minute read
Google source verification
download_up_board_datesheet_.jpg

UP Board Time Table 2024: इस बार 22 फरवरी को 10वीं की परीक्षा की शुरुआत हिंदी के पेपर से होगी जबकि दूसरी पाली में वाणिज्य का पेपर होगा। 12वीं की परीक्षा की शुरुआत सैन्य विज्ञान से होगी और दूसरी पाली में सामान्य हिंदी और हिंदी का पेपर होगा।
55 लाख छात्र देंगे परीक्षा
इस बार 10वीं की परीक्षा में 29 लाख 47 हजार से अधिक छात्र और 12वीं की परीक्षा में 25 लाख 60 हजार से अधिक छात्र हिस्सा लेंगे। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक होगी और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक रहेगी।


10वीं की परीक्षा हिंदी पेपर से शुरू होगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा सैन्य विज्ञान पेपर से होगी। दूसरी पाली में, 10वीं कक्षा में वाणिज्य विषय होगा, और इंटरमीडिएट में सामान्य हिंदी और हिंदी पेपर होंगे।


दोनों कक्षाओं के आखिरी पेपर में विशेष विषयों पर परीक्षा होगी। 10वीं कक्षा के आखिरी पेपर में इलेक्ट्रीशियन, आपदा प्रबंधन, सोलर सिस्टम रिपेयर, और प्लम्बर के विषय होंगे। 12वीं कक्षा के आखिरी पेपर में संस्कृत, कृषि गणित, प्रारम्भिक सांख्यिकी (कृषि भाग-1), और कृषि रसायन विज्ञान (कृषि भाग-2) के विषय होंगे।

ऐसे डाउनलोड करें टाइम टेबल( Download UP Board Time Table)
1. टाइम टेबल 2024 के लिए, सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा।
2. यहां 10वीं और 12वीं का टाइम टेबल और रिजल्ट विकल्प मिलेगा, जिसे आपको क्लिक करना होगा।
3. आपसे कक्षा का चयन करने के लिए कहा जाएगा, फिर आपके सामने टाइम टेबल दिखाई देगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।