
यूपी बोर्ड 2018
इलाहाबाद. 2017 यूपी बोर्ड परीक्षा में जो स्कूल पिछले साल कक्षा 10वीं का टाॅपर देकर सुर्खियों मंे था। उस स्कूल को यूपी बोर्ड ने 2018 में डिमार कर परीक्षा केंद्र की लिस्ट से बाहर कर दिया है। यूपी बोर्ड की ओर से इस बार 431 स्कूलों को डिमार किया गया है।
यूपी बोर्ड 2018 की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 67 लाख दो हजार 483 परीक्षार्थी बैठेंगे। बोर्ड ने नकलविहिन परीक्षा कराने के लिए आॅनलाइन परीक्षा केंद्रों का निर्धारिण किया है। इसमें पिछली बार कक्षा 10वीं की टाॅपर देने वाले फतेहपुर के स्कूल जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर, राधानगर को डिबार कर परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। दरअसल इस स्कूल से 2017 इंटरमीडियट परीक्षा देने वाले एक छात्र आयुष तिवारी ने अंग्रेजी की काॅपी से छेड़छाड़ किए जाने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
शिकायत पर जब बोर्ड ने मामले की जांच की तो आयुष तिवारी की अंग्रेजी प्रथम और अंग्रेजी द्वितीय प्रश्नपत्र की उत्तर पुस्तिका से चार-चार पेज गायब मिले। इसे देख बोर्ड ने फतेहपुर के जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर, राधानगर स्कूल को परीक्षा से पांच साल के लिए डिबार कर दिया। वहीं इस मामले की सुनवाई 29 नवम्बर को होगी।
तेजस्वी देवी ने किया था टाॅप
यूपी बोर्ड 2017 की कक्षा 10वीं की परीक्षा में फतेहपुर की तेजस्वी देवी ने 95.83 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रदेश में टाॅप किया था। तेजस्वी ने 600 में से 575 अंक अर्जित किए थे। इसके अलावा इसी स्कूल की छात्रा उषा देवी ने 570 अंक प्राप्त कर प्रदेश में दो अन्य के साथ चैथा स्थान प्राप्त किया था। टाॅपर देने के बाद यह स्कूल पूरे प्रदेश में सुर्खियो में था।
67 लाख विद्यार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा
यूपी बोर्ड की ओर से आयोजित सत्र 2018 की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 67 लाख दो हजार 483 परीक्षार्थियों का पंजीयन हुआ है। इसमें कक्षा 10वीं के 37 लाख 12 हजार 508 और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 29 लाख 89 हजार 975 परीक्षार्थी शामिल हैं। मालूम हो कि सत्र 2017 में आयोजित कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 34 लाख एक हजार 511 और इंटर की परीक्षा में 26 लाख 54 हजार 492 परीक्षा पंजीकृत थे। पिछली बार की तुलना में इस साल बोर्ड परीक्षार्थियों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
Published on:
21 Nov 2017 08:25 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
