30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीजीपी ने कहा जल्द मिलेगी पुलिस विभाग में पचास हजार युवाओं को नौकरी, जानिए दरोगा और सिपाही के लिए कब आ रही भर्ती

डीजीपी सुलखान सिंह ने कहा पुलिस की कार्यवाही से नही है संतुष्ट

2 min read
Google source verification
up dgp sulkhan singh

डीजीपी ने कहा जल्द मिलेगी पुलिस विभाग में पचास हजार युवाओं को नौकरी

इलाहाबाद सूबे के डीजीपी सुलखान सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर इलाहाबाद पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की क्राइम ग्राफ और माघ मेले की तैयारियों पर बैठक कर सुरक्षा इंतजामो की जानकारी ली।डीजीपी सुलखान सिंह ने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए पुलिस अधिकारी लगातार प्रयास कर रहे है। बता दें की राज्य स्तरीय पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुचें डीजीपी मिडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने ने कहा कि क्राइम मीटिंग का अधिकार जिलों के पुलिस कप्तान को ही होगा। तो वही प्रदेश भर के साथ जिले की कानून व्यस्था पर अपना असंतोष जताते हुए उन्होंने कहा की पूरे तौर पर वह संतुष्ट नहीं हैं। पुलिस को गुंडों माफिया के खिलाफ और तेजी से अभियान चलाने की जरूरत है। तो वही शहर के चर्चित डॉ बंसल हत्या कांड का खुलासा अभी तक न होने पर कहा की पुलिस अपना काम कर रही है।समय भले ही ज्यादा लगे लेकिन कार्यवाही जरुर होगी।

वही डीजीपी ने यह भी बताया की ग्राउंड जीरो के तहत पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए कई बड़े अपराधियों का इन्काउन्टर किया जिसमे यूपी में तीन पुलिस अधिकारियों की शहादत भी हुई। और अपराधियों के खिलाफ अभियान में 150 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। पुलिस का जनता से व्यवहार सबसे अहम है।इस दिशा में सुधार की और अधिक आवश्यकता है। डीजीपी ने नागरिकों के साथ पुलिस का गलत व्यवहार चिन्ता का विषय भी बताया डीजीपी ने धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर पर कहा कि कोर्ट के आदेश का अध्ययन के बाद इस पर कार्यवाही की जाएगी ।जो भी न्यायलय का आदेश होगा। प्रदेश में उसका अनुपालन कराया जायेगा।कानून व्यवस्था के साथ कोई समझौता नही होगा।

आगामी महीने माघ मेला के लिए सक्षम और अनुभवी अधिकारियों की टीम लगाई गई है।आईएएस के क्राइम मीटिंग लेने पर डीजीपी ने कहा मुख्य सचिव से इस विषय मेे वार्ता हो चुकी है। जल्द इस पर संशोधन किया जाएगा। यूपी पुलिस में हर साल 47 हजार कांस्टेबल और पांच हजार एसआई के पद भरे जायेंगे। और तीन वर्ष में सभी रिक्त पद भर लिए जाएंगे और तीन साल बाद चार लाख फोर्स यूपी पुलिस के पास होगी। डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय का आज निरीक्षण भी किया। साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों पर कहा कि साइबर सेल को और प्रभावी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। थानों की पुलिस को जनता से मित्र बनकर पेश आने को कहा। डीजीपी के साथ एडीजी एसएन साबत ने भी पुलिस के तमाम अभियानों के बारे में जानकारी दी। एडीजी पीएचक्यू बीपी जोगदंड भी मौजूद रहे।

Story Loader