इलाहाबाद. 19 दिसंबर को आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2016 की चारों सीरीज की आॅन्सर सीट बेसिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upbasicesduboard.gov.in पर बुधवार को अपलोड कर दी गई है।
परीक्षा परिणाम की सूचना मिलते ही अभ्यर्थियों अपने परिणाम जानने के लिए उत्सुक दिखे।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ. सत्ता सिंग ने बताया की अभ्यर्थी अपनी आपत्ति दो जनवरी की शाम छह बजे तक ई-मेल आईडी
uptethelpline@gmail.com पर भेज सकते हैं।
सचिव परीक्षा नियामक ने बतायात कि दो जनवरी को शाम छह बजे के बाद किसी भी शिकायत पर सुनवाई नहीं की जा सकेगी
उच्च प्राथमिक और प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए क्रमशः 5, 01, 8231 और 2,54,068 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।