रेलवे ने वेटिंग टिकट के नए नियम लागू कर दिए हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। अब ट्रेनों में सीमित संख्या में ही वेटिंग टिकट मिल रही है, जिससे कई ट्रेनों में रिजर्वेशन की कोशिश करने पर नो रूम दिख रहा है। यानी अब यात्री वेटिंग टिकट भी नहीं ले पा रहे हैं।
प्रयागराज एक्सप्रेस, चौरीचौरा एक्सप्रेस, रीवा, शिवगंगा जैसी प्रमुख ट्रेनों में सभी श्रेणियों में अगले कई दिनों तक सीटें फुल हैं और वेटिंग की सीमा पूरी हो जाने पर रिजर्वेशन बंद हो जा रहा है। इससे तत्काल टिकट के लिए मारामारी मच गई है।
रेलवे के नए नियम के अनुसार, अब किसी भी श्रेणी में केवल कुल सीटों का 25% ही वेटिंग टिकट के तौर पर जारी किया जाएगा। जैसे, अगर किसी ट्रेन के स्लीपर कोच में 200 सीट हैं तो केवल 50 टिकट ही वेटिंग में जारी होंगे, इसके बाद रिग्रेट दिखेगा।
कुछ यात्री अब स्मार्ट तरीका अपना रहे हैं। जैसे चौरीचौरा एक्सप्रेस में प्रयागराज से गोरखपुर के लिए टिकट नहीं मिल रही, लेकिन फतेहपुर से गोरखपुर के लिए सीटें खाली हैं। ऐसे में यात्री फतेहपुर से टिकट बुक करवा रहे हैं और बोर्डिंग प्रयागराज से करवा रहे हैं।
रेलवे का कहना है कि हर स्टेशन का बर्थ कोटा अलग होता है, इसीलिए ऐसा हो रहा है। रेलवे बोर्ड इस नई व्यवस्था की लगातार समीक्षा कर रहा है और जरूरत पड़ने पर बदलाव भी करेगा।
Published on:
23 Jun 2025 11:52 pm