
UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में तापमान में वृद्धि हो सकती है। सोमवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की हवाएं चलीं, लेकिन तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला। मंगलवार को आसमान साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी, जिससे तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आगामी दिनों में उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं है। पूरे प्रदेश में मौसम सूखा रहेगा, जिसके कारण दिन में गर्मी बढ़ेगी जबकि सुबह और रात के समय हल्की ठंडक बनी रहेगी। अगले कुछ दिनों में तापमान में और वृद्धि हो सकती है जिससे गर्मी का असर और तेज हो सकता है।
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने कांग्रेस से किया किनारा! इस मुद्दे पर नहीं दिखाई सहमति
26 मार्च को उत्तर प्रदेश के दिनांक मौसम संभागों में कोई विशेष चेतावनी नहीं है। 27 एवं 28 मार्च को उत्तर प्रदेश के दिनांक मौसम संभागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके साथ ही, 27 एवं 28 मार्च को दिनांक मौसम संभागों में तेज सतही हवा (गति 20-30 किमी/घंटा) चलने की संभावना है।
Updated on:
25 Mar 2025 10:00 pm
Published on:
25 Mar 2025 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
