
चित्रकूट में 51 करोड़ रुपये की लागत से बने चार पुलों की एप्रोच रोड उद्घाटन से पहले ही बह गए
उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। मौसम विभाग ने राज्य के 49 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही तेज बारिश ने बुंदेलखंड क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है। चित्रकूट में 51 करोड़ रुपये की लागत से बने चार पुलों की एप्रोच रोड उद्घाटन से पहले ही बह गई, जिससे इलाके में आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। बघवारा पुल की एप्रोच रोड के धंसने से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच संपर्क टूट गया है, जबकि मंदाकिनी नदी पर बने पुल की एप्रोच रोड भी लगभग 5 मीटर तक बह चुकी है।
सोमवार को राजधानी लखनऊ, कानपुर, बरेली सहित राज्य के 15 शहरों में जोरदार बारिश हुई। वाराणसी में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और अब वह 4 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ऊपर उठ रही है। जलस्तर 68.43 मीटर तक पहुंच चुका है, जो कि खतरे के निशान से सिर्फ 2 मीटर कम है। इससे शहर के 84 घाट पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं और गंगा आरती जैसे कार्यक्रमों पर असर पड़ा है।
प्रयागराज में भी गंगा और यमुना नदियां उफान पर हैं। महाकुंभ मेला क्षेत्र की 15 किलोमीटर लंबी रिवर फ्रंट रोड डूब गई है, जिससे यातायात बाधित हो गया है। इसी तरह ललितपुर में माताटीला बांध के 18 गेट और गोविंद सागर बांध के 8 गेट खोल दिए गए हैं, ताकि पानी की अतिरिक्त मात्रा को निकाला जा सके और बांध पर दबाव न बढ़े। वाराणसी का रत्नेश्वर महादेव मंदिर 80 फीसदी पानी में डूब चुका है, जो हालात की गंभीरता को दर्शाता है।
16 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश की संभावना है, वहीं पूर्वी हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। 17 जुलाई को पश्चिमी यूपी में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी बादल और बूंदाबांदी बनी रह सकती है।
राज्य प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और नदी किनारे जाने से बचने की अपील की है। राहत और बचाव दल अलर्ट पर हैं और प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी तेज कर दी गई है।
Published on:
15 Jul 2025 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
