12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

UP Weather: उत्तर प्रदेश में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश की चेतावनी

UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। गर्मी के बीच लोगों को राहत तो मिली है, लेकिन मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है। जानिए कैसा रहेगा अगले कुछ दिनों का मौसम।

2 min read
Google source verification
फोटो: AI

फोटो: AI

UP Weather: बीते कुछ दिनों से राज्यभर में तेज हवाओं, गरज-चमक और हल्की बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। राजधानी लखनऊ समेत तराई और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह से ही मौसम सुहाना हो गया, वहीं कई स्थानों पर उमस भरी गर्मी ने परेशानी भी बढ़ाई।

अगले 48 घंटे कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए पूरे प्रदेश में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है। साथ ही राज्य के पूर्वी हिस्से और बुंदेलखंड क्षेत्र के कई जिलों में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। विभाग के अनुसार कई इलाकों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी भी चल सकती है।

यह भी पढ़ें: अब जानवरों और मधुमक्खियों के हमले भी माने जाएंगे आपदा, सरकार से मिलेगा मुआवजा

गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 1.8 डिग्री कम 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री कम 27.1 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह वातावरण में नमी का स्तर 68 प्रतिशत और दोपहर में 42 प्रतिशत दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि तापमान 40 डिग्री से नीचे ही रहेगा, हालांकि उत्तर-पश्चिमी गर्म हवाओं के चलते फिर से बढ़ोतरी संभव है।

मौसम को लेकर क्या कहते हैं वैज्ञानिक

लखनऊ के क्षेत्रीय मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि 29 से 31 मई तक प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान हवाओं की गति और प्रभाव क्षेत्र में भी इजाफा हो सकता है।

इन जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट

बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, सीतापुर, कानपुर नगर, झांसी, ललितपुर और अन्य नजदीकी क्षेत्र। प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, आगरा, झांसी समेत कुल 65 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है।


बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग