
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने गुरुवार को पीसीएस मेंस 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया। मेंस परीक्षा में कुल 5311 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें से 1070 अभ्यर्थी का इंटरव्यू के लिए सलेक्शन हुआ है।
आयोग की वेबसाइट पर परिणाम
आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर परिणाम जारी किया गया है। पीसीएस 2022 परीक्षा के जरिए 383 पदों पर भर्ती होनी है।
जानें कब जारी होगी कटऑफ अंक की डिटेल्स
UPPSC PCS mains 2022 की परीक्षा 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लखनऊ, गाजियाबाद और प्रयागराज में हुई थी। आयोग ने कहा कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी के प्राप्तांक, कटऑफ और कटऑफ अंक की डिटेल्स परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित करने के बाद ही जारी की जाएगी।
5796 अभ्यार्थी का मेंस के लिए आवेदन
27 जुलाई को यूपीएससी पीसीएस 2022 का प्रारंभिक परीक्षा के घाषित किए गए परिणाम में 5954 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इनमें से 5796 अभ्यार्थी ने ही मेंस परीक्षा के लिए आवेदन किया था।
15 अप्रैल तक अंतिम चयन
आयोग मार्च में इंटरव्यू कराने की पूरी तैयारी में है। ताकि आयोग 15 अप्रैल आखिरी चयन का रिजल्ट जारी कर सके। प्रश्नगत मेंस परीक्षा के आधार पर सफल घोषित अभ्यर्थी जिन जिन पदों के लिए सफल हुए हैं। उन पदों के इंटरव्यू के संबंध में पूरे तरीके से एक अलग विज्ञप्ति जारी की जाएगी।
Updated on:
10 Feb 2023 09:28 am
Published on:
10 Feb 2023 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
