प्रयागराज

UPPSC Recruitment 2025: कंप्यूटर सहायक के 13 पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया शुरू

UPPSC ने कंप्यूटर सहायक के 13 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। चयनित अभ्यर्थियों को राज्य के विभिन्न विभागों में तकनीकी कामों के लिए नियुक्त किया जाएगा।

less than 1 minute read
13 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कंप्यूटर सहायक के 13 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों को राज्य के विभिन्न विभागों में तकनीकी सेवाओं के लिए नियुक्त किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। वहीं, आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि 8 अगस्त 2025 है।

OTR करना होगा अनिवार्य

आयोग ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी अभ्यर्थियों को One Time Registration करना अनिवार्य होगा। केवल ओटीआर नंबर प्राप्त करने के बाद ही उम्मीदवार भर्ती फॉर्म भर सकेंगे। बिना ओटीआर पंजीकरण के आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

अभ्यर्थियों का 12वीं पास होना जरूरी

इस भर्ती अभियान में कुल 13 पद शामिल हैं, जिनमें 9 पद अनारक्षित के लिए, 1 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और 2 पद और OBC के लिए आरक्षित किए गए हैं। शेष पदों का विवरण आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का इंटरमीडिएट होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर विज्ञान में डिप्लोमा या DOEACC सोसाइटी से O लेवल का प्रमाण पत्र होना चाहिए।

आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है, जिसकी गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी। इच्छुक अभ्यर्थी UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Published on:
01 Jul 2025 11:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर