उत्तर प्रदेश के राजकीय स्कूलों में सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड शिक्षक) बनने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। सात वर्षों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 7466 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 28 जुलाई से होगी।
उत्तर प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। सात साल के लंबे इंतजार के बाद अब 7466 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जुलाई से लिए जाएंगे। इससे पहले एलटी ग्रेड भर्ती का विज्ञापन मार्च 2018 में 10768 पदों के लिए जारी हुआ था।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव अशोक कुमार के मुताबिक, आवेदन के लिए परीक्षा शुल्क जमा करने और फॉर्म सबमिट करने की अंतिम तारीख 28 अगस्त 2025 तय की गई है। वहीं, आवेदन में संशोधन करने और शुल्क से जुड़ी समस्याओं का समाधान कराने की आखिरी तारीख 4 सितंबर 2025 रखी गई है।
भर्ती 15 विषयों के लिए की जा रही है। कुल 7466 पदों में 4860 पद पुरुष वर्ग, 2525 पद महिला वर्ग, और 81 पद दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अंतर्गत आरक्षित हैं। आयोग ने साफ किया है कि पदों की संख्या भविष्य में बढ़ या घट भी सकती है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2025 को कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन के लिए ओटीआर अनिवार्य कर दिया गया है। आयोग ने सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे आवेदन से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) की प्रक्रिया पूरी कर लें। बिना ओटीआर नंबर के कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी 28 जुलाई से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध रहेगी। विज्ञापन में परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम, आवेदन प्रक्रिया, शुल्क विवरण, आरक्षण नियम, प्रमाणपत्र के प्रोफॉर्मा और उम्र में छूट जैसी सभी जरूरी जानकारियां दी जाएंगी।