
UPSSSC Female Health Worker Vacancy: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग उत्तर प्रदेश ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की मुख्य परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी और 27 नवंबर 2024 तक चलेगी।
आपको बता दें कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा कि केवल पीईटी 2023 परीक्षा पास करने वाले ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल महिला उम्मीदवारों के लिए है और पीईटी 2023 पास होना अनिवार्य है। इसके बाद उम्मीदवार 4 दिसंबर 2024 तक अपने फॉर्म में संशोधन भी कर सकते हैं।
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पद के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं परीक्षा पास होना जरूरी है। इसके साथ ही उनके पास एएनएम का सर्टिफिकेट और यूपी नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी। इसकी गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी। सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये होगा, जो ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। नोटिफिकेशन 14 अक्टूबर को आयोग की वेबसाइट पर जारी किया गया है।
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पदों पर चयन मुख्य परीक्षा और दस्तावेज डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से होगा। परीक्षा की डेट अभी घोषित नहीं की गई है। सभी सफल आवेदकों को एडमिट कार्ड प्रदान किया जाएगा।
Published on:
15 Oct 2024 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
