Watch Video: पत्नी की लाश बांस से लटकाकर घूमता रहा पति, चंदे से किया अंतिम संस्कार
Viral Video: गरीबी इंसान को इस कदर मजबूर कर देती है कि वो चाहकर भी कुछ नहीं कर पाता। ऐसा ही कुछ प्रयागराज में देखने को मिला, जहां एक पति पैसे के आभाव में अपनी पत्नी को बांस में कपड़े को बांधकर अस्पताल से शमशान घाट लेकर जाता दिखा। सड़क पर कुछ लोगों ने देखा तो मदद के लिए आगे बढ़े और किसी तरह से चंदा जुटाकर एक साधन से घाट तक पहुंचाने का काम किया। दरअसल, बनारस से झूंसी के नीबी गांव में रहकर पत्तल बेचकर परिवार का जीवन यापन करने वाले नखड़ू की पत्नी बीमार चल रही थी। स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में शुक्रवार को इलाज के दौरान अनीता की मौत हो गई। शर्मनाक बात यह रही कि अस्पताल प्रशासन ने उसे एक एम्बुलेंस की व्यवस्था भी नहीं कराई।