17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: एक साथ सक्रिय हुए 3 सिस्टम, 19 से लगातार 5 दिन यहां बरसेंगे बादल, पछुआ हवा ने पकड़ी रफ्तार

Weather Alert: उत्तर प्रदेश के मौसम में परिवर्तन का दौर जारी है। बंगाल की खाड़ी में बने भीषण चक्रवात से यूपी में बारिश की संभावना बढ़ गई है। मौसम वैज्ञानिकों ने 19 से 24 अगस्त तक यूपी में झमाझम बारिश की संभावना बताई है।

2 min read
Google source verification
Weather Alert: Westerly winds will cause heavy rains From 19 to 24 August in UP

Weather Alert in UP

Weather Alert: उत्तर प्रदेश के मौसम में परिवर्तन का दौर जारी है। बंगाल की खाड़ी में बने भीषण चक्रवात से यूपी में बारिश की संभावना बढ़ गई है। मौसम वैज्ञानिकों ने 19 से 24 अगस्त तक यूपी में झमाझम बारिश की संभावना बताई है। शहीद चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि-मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि 19 से 24 अगस्त तक यूपी में चलने वाली पछुआ हवाएं कई जिलों में झमाझम बारिश कराएंगी।

डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ अमृतसर, देहरादून, बरेली, गोरखपुर, पटना, बांकुरा, दीघा और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रही है। एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पूर्व और इससे सटे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर समुद्र तल से 4.5 और 7.6 किमी ऊपर है। इसके प्रभाव से 18 अगस्त को उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की उम्मीद है। उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। दक्षिण आंतरिक कर्नाटक से कोमोरिन क्षेत्र तक उत्तर-दक्षिण ट्रफ बनी हुई है। एक पश्चिमी विक्षोभ को मध्य-क्षोभमंडलीय पछुआ हवाओं में एक गर्त के रूप में देखा जाता है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर, 68 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 32 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में होती है।

आज से प्रदेश के कई ह‍िस्‍सों में बार‍िश का अलर्ट
दूसरी ओर मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, मानसून की ट्रफ लाइन यानी हवा में कम दबाव का क्षेत्र वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में बन रहा है। इसके चलते गुरुवार के बाद पछुआ हवाओं से राहत मिलनी शुरू हो गई है। इसके तहत अगले 3 घंटों में लखीमपुर खीरी, सीतापुर, शाहजहांपुर, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, गोंडा, बस्ती, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बहराइच, लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, मैनपुरी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, जालौन, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, संत रविदास नगर, सोनभद्र और इसके आसपास के इलाकों में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।