
Weather Update
Weather Update: यूपी के अधिकांस हिस्सों में कुछ दिनों से मौसम बदला हुआ है। देर रात लखनऊ, आगरा और आसपास के क्षेत्रों में हवाओं के साथ बारिश हुई। नए ट्रफ लाईन के सक्रिय हो जाने की वजह से इस तरह की बारिश देखने को मिल रही है। साथ ही बीते दिनों दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय थे। जिसकी वजह से पहाड़ों पर भी अच्छी बर्फबारी हुई थी। इसी बीच मौसम की जानकारी देने वाली वेबसाईट स्काईमेट के अनुसार, नए ट्रफ लाईन के सक्रिय होने की वजह से 24-25 और 26 फरवरी को प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक वाली बारिश हो सकती है।
ताजा वेदर रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के करीब पूर्वांचल जिलों में 40 अगले 72 घंटों में तेज बारिश के आसार हैं। साथ ही 30-40 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। दिन के तापमान में भी मामूली गिरावट दर्ज की जा सकती है। बीते मंगलवार को अचानक आगरा में मौसम का मिजाज बदला और देर शाम मौसम तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि (hailing in agra) हुई। हालांकि, इसको लेकर मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी की थी। अब मौसम का यह मिजाज अगले तीन दिनों तक ऐसा ही रहने वाला है।
Published on:
23 Feb 2024 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
