
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। इसका असर यूपी के कई जिलों में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार यूपी के बुंदेलखंड और पूर्वांचल के कई जिलों में 10, 11, 12 और 13 अप्रैल को आंधी तूफान के साथ एक या दो स्पेल में भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी द्वारा प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, चित्रकूट सहित दर्जनों जिलों में चार दिन तक बारिश का अनुमान है। साथ ही तेज तूफान भी उथल पुथल कर सकता है। इसके अलावा कुछ जिलों में ओले गिरने का भी पूर्वानुमान है।
तापमान में भी आएगी गिरावट
पिछले कुछ दिनों से प्रयागराज में तापमान काफी तेजी से बढ़ा है। सोमवार को प्रयागराज प्रदेश के सबसे गर्म शहरों में पहले नंबर पर रहा और यहां का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से भी उपर रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बारिश के बाद तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
किसानों को मौसम पहुंचाएगा नुकसान
आईएमडी के अनुसार 10 अप्रैल से 13 अप्रैल तक कभी भी आंधी तूफान के साथ बारिश हो सकती है। माना जा रहा है कि इस समय आंधी और बारिश से किसानों को बड़ा नुकसान होगा। गेहूं की फसल पूरी तरह से तैयार है, और हवा के साथ बारिश से फसल नष्ट होने का खतरा बढ़ जाएगा।
Updated on:
10 Apr 2024 05:28 am
Published on:
09 Apr 2024 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
