16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं को मिलेगी वाईफाई की सुविधा

माघ मेला क्षेत्र में वाई फाई सुविधा मुहैया करायेगा बीएसएनएल

2 min read
Google source verification

image

Ahkhilesh Tripathi

Dec 09, 2016

wifi

wifi

इलाहाबाद, प्रधानमंत्री की भावी डिजिटल इंडिया योजना की ओर कदम बढ़ाते हुए संगम नगरी में आ रहे श्रद्धालुओं, कल्पवासी और संत समाज के लोगो को इंटरनेट की सेवा के लिए मेला क्षेत्र को नेट व्यवस्था से लैश किया जाएगा।बीएसएनएल आगामी माघ मेला क्षेत्र में वाई फाई सुविधा मुहैया कराएगा।

दिसम्बर के अंतिम सप्ताह तक यह काम प्रारम्भ होने की उम्मीद है। मेला क्षेत्र में इंटर नेट की सुविधा बेहतर हो इसके लिए पूरे मेला क्षेत्र में दस स्थानों पर एक्सेस प्वाइंट लगाया जा रहा है ।

वाई फाई और नेट की बेहतर व्यवस्था के लिए लगाए जा रहे एक्सिस प्वाइन्ट चार सौ मीटर का रेंज कवर करेंगे। मेले के चारो तरफ फैले बिना बाधा के नेटवर्क व्यवस्था हो इसके लिए । संगम के वीवीआईपी घाट से किला घाट तक बंधवा मंदिर से मोरी गेट और काली सड़क से झुंसी की ओर तक एक्सिस प्वाइंट लगाये जायेंगे।

बीएसएनएल के जीएम एमएम अग्निहोत्री के मुताबिक माघ मेले में देश और दुनिया के लाखों लोग आते है ।ऐसे में उन्हें नेट बैंकिंग और इंटरनेट की सुविधा से आसानी होगी ।और उन्हें किसी भी तरह की समस्या ना हो इसे ध्यान में रखते हुए भारत संचार निगम लिमटेड मेला क्षेत्र में नेट सुविधा का इंताज़म कर रहा है। माघ मेले वाई फाई की सुविधा के लिए कूपन से रिचार्ज करना होगा । रिचार्ज कराने के लिए मेले में रिचार्ज सेंटर भी खोलेगा।

ठप पड़ा है बीएसएनएल का नेटवर्क
मेले में इंटर नेट की व्यवस्था का दावा कर रहा बीएसएनएल अपने रेगुलर ग्राहको को सही सुविधा नही दे पा रहा है। पुरे शहर में 24 घंटे से बीएसएनएल की नेट सेवा ठप है। रेलवे के टिकट काउंटर से लेकर बैंक की लाइन में लगे लोग नेट बहाली का इंतज़ार कर रहे है। बीएसएनएल की नेट सेवा से जुड़ा हर विभाग अपने उपभोगक्तो को निराश कर रहा है। बीएसएनएल के अधिकारियो का दावा है की शहर में चल रहे सौन्दर्यीयकरण के चलते जगह जगह केविल कटने से नेट नही चल पा रहा है। जल्द ही फाल्ट सही करके नेट व्यवस्था बहाल की जायेगी।

ये भी पढ़ें

image