
नैनी/इलाहाबाद। स्वाइन फ्लू की चपेट में आने से एक महिला ने दम तोड़ दिया। महिला का कुछ दिनों इलाहाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज चला, लेकिन बाद में उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ पीजीआइ जाने के दौरान रास्ते में ही रविवार की देर रात उसने दम तोड़ दिया।
नैनी के पीएसी कॉलोनी की एसपी सिंह क्षेत्र के ही शैल शिक्षा निकेतन स्कूल के प्रधानाचार्य हैं। उनकी बेटी रेनू सिंह (25) की शादी पिछले वर्ष प्रतापगढ़ के चांदपुर के धीरेंद्र प्रताप सिंह से हुई थी। रेनू ने सात माह पूर्व ही एक बच्ची को जन्म दिया था।
पिछले दिनों उसे सर्दी, जुखाम और खांसी की समस्या हुई तो उसे इलाहाबाद के एक निजी अस्पताल में दिखाया गया। डाक्टरों ने जांच की तो उसमें स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए। जिसपर उसे अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू हो गया। रविवार की सुबह उसकी हालत खराब होने पर डाक्टरों ने उसे पीजीआइ लखनऊ रेफर कर दिया, लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
