15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनता बाढ़ से परेशान और भाजपा नेता घरों में खा रहे हैं एसी की हवा : योगेश चंद्र यादव

निवर्तमान जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव ने कहा की जो काम सत्ता वालों का है वो काम विपक्ष में बैठी समाजवादी पार्टी के लोग कर रहे हैं ऐसी आपदा में भाजपा के विधायक सांसदों को घर से निकलकर गांवों में जाकर देखना चाहिए की वहां की जनता किस हालत में जीने को मजबूर है लोगों को मिट्टी का तेल , डॉक्टर जैसी सुविधाएं नहीं मिल रही और भाजपा वाले अपने घरों में बैठकर एसी की हवा खा रहे हैं ।

less than 1 minute read
Google source verification
जनता बाढ़ से परेशान और भाजपा नेता घरों में खा रहे हैं एसी की हवा : योगेश चंद्र यादव

जनता बाढ़ से परेशान और भाजपा नेता घरों में खा रहे हैं एसी की हवा : योगेश चंद्र यादव

प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने प्रयागराज में आई बाढ़ को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। कहा जनता बाढ़ से परेशान है और भाजपा नेता घरों में कैद होकर एसी की हवा में बैठे हैं।

समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र बदरा सोनौटी , हेतापट्टी , शेरडीह , छोटका पुरा , परैयापर , मलावा खुर्द , ईसीपुर , इब्राहिम पुर , फजुल्लापुर , भतकार , छिबैयां कछार , दुर्वासा, लीलापुर कला, लीलापुर बड़का कला , ढोकरी , का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और जिला प्रशासन को वहां की समस्याओं से अवगत कराते हुए मिट्टी का तेल , नाव , डॉक्टरों को टीम , जानवरों के लिए भूषा आदि की व्यवस्था कराने की मांग की।

निवर्तमान जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव ने कहा की जो काम सत्ता वालों का है वो काम विपक्ष में बैठी समाजवादी पार्टी के लोग कर रहे हैं ऐसी आपदा में भाजपा के विधायक सांसदों को घर से निकलकर गांवों में जाकर देखना चाहिए की वहां की जनता किस हालत में जीने को मजबूर है लोगों को मिट्टी का तेल , डॉक्टर जैसी सुविधाएं नहीं मिल रही और भाजपा वाले अपने घरों में बैठकर एसी की हवा खा रहे हैं ।

यह भी पढ़ें: अखिलेश और मायावती के राज में बनी इमारत पाकल झपकते ही हुई ध्वस्त- नंद गोपाल नंदी

सपा के निवर्तमान जिला मीडिया प्रभारी सूर्यदीप यादव सूरज ने बताया की समाजवादी पार्टी का पिछले तीन दिनों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दौरे का कार्यक्रम चल रहा है इससे पहले गंगापार की फाफामऊ और यमुनापार की मेजा विधानसभा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में दौरा किया है। आगे भी निरंतर बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हर सम्भव मदद किया जाएगा।