
नई दिल्ली। डीडीए की हाउसिंग स्कीम-2014 में फार्म जमा कराने के लिए सिर्फ दो दिन का समय बचा है। रविवार तक लगभग 4.5 लाख फॉर्म जमा हो चुके थे। डीडीए का कहना है कि अब और डेट नहीं बढ़ाई जाएगी। डीडीए के मुताबिक, यह स्कीम 1 सितंबर से 9 अक्टूबर तक के लिए थी। बाद में इसे 15 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया। स्कीम के क्लोज होने में 2 दिन बचे हैं। उम्मीद है कि करीब 6 लाख फॉर्म जमा हो जाएंगे।
हालांकि 2010 में आई हाउसिंग स्कीम के लिए करीब 7 लाख फॉर्म जमा हुए थे, जबकि सिर्फ साढ़े तीन हजार फ्लैट की वह स्कीम थी। इस बार की स्कीम में फ्लैटों की संख्या 25,034 है, मगर इसमें लोग कम दिलचस्पी ले रहे हैं। इसके लिए 17 लाख से अधिक फॉर्म बिक चुके हैं, लेकिन जमा फॉर्म की संख्या काफी कम है।
Published on:
27 Dec 2014 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रोजेक्ट रिव्यूज
रियल एस्टेट
ट्रेंडिंग
