16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक ऐसा शहर जहां घरों में आएगा 24 घंटे आरओ क्वालिटी का पानी, जानिए कैसे

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट जयपुर: किशनपोल बाजार में 24 घंटे पेयजल सप्लाई का 'प्लान—2020'— अमृत योजना के तहत जल्द शुरू होगी 50 करोड़ की योजना

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Pawan kumar

Apr 27, 2018

Rajsamand,Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand latest news,rajsamand news in hindi,rajsamand latest hindi news,rajsamand latest news rajsamand,

ro quality water suply

जयपुर। स्मार्ट सिटी बनने जा रहे जयपुर के किशनपोल बाजार इलाके को वर्ष 2020 तक 24 घंटे पेयजल सप्लाई मिलना शुरू हो जाएगी। सिर्फ 24 घंटे पानी ही नहीं आएगा, बल्कि घरों में पाइपलाइन से सीधे आरओ क्वालिटी का पानी पहुंचेगा। यानी किशनपोल बाजार इलाके के लोगों को घरों में आरओ लगाने की जरूरत नहीं रहेगी। जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने की तैयारी में है। इसके लिए केन्द्र सरकार की अमृत योजना के तहत 50.68 करोड़ की योजना स्वीकृत की गई है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के एरिया बेस्ड डवलपमेंट वाले हिस्से में जल्द ही इसके लिए काम शुरू होगा।

37,248 मीटर पाईपलाइन बिछेगी
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में किशनपोल बाजार के करीब ढाई वर्ग किमी इलाके को एरिया बेस्ड डवलपमेंट के लिए चुना गया है। अमृत योजना के तहत किशनपोल और हवामहल विधानसभा क्षेत्र के चयनित क्षेत्र में 37,248 मीटर पाईपलाइन बिछाई जाएगी। इस पाइपलाइन के माध्यम से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के हिस्से वाले इलाके को 24 घंटे पेयजल सप्लाई होगी। यह प्रोजेक्ट 2 साल में पूरा होगा। यानी वर्ष 2020 तक।

पूरे परकोटा के लिए 'प्लान—2025'
केन्द्र सरकार की अमृत योजना से पूरे चारदीवारी इलाके को 24 घंटे पेयजल सप्लाई दी जाएगी। पूरे परकोटा को 24 घंटे पेयजल सप्लाई की योजना 7 साल में पूरी होगी। यानी चारदीवारी इलाके में रहने वाले सभी लोगों को 2025 में 24 घंटे पानी उपलब्ध होगा। परकोटा में 24 घंटे पेयजल योजना आॅपरेट एंड मेंटिनेंस यानी ओ एंड एम आधार पर आगे बढ़ेगी।

क्या कहते हैं इंजीनियर
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़े अभियंता अनिल सिंघल बताते हैं कि स्मार्ट सिटी बनने वाले शहरों में 24 घंटे बिजली—पानी की सप्लाई होगी। जयपुर के किशनपोल बाजार इलाके में भी 24 घंटे पानी सप्लाई की योजना बना रहे हैं, इसमें खास बात ये रहेगी कि घरों में आरओ क्वालिटी का पानी सप्लाई होगा। इस प्रोजेक्ट को डिजाइन की इस तरह से किया जा रहा है, कि जब पम्पिंग स्टेशन से पानी निकलने तो उसकी क्वालिटी आरओ वॉटर जैसी हो। इससे लोगों को शुद्ध पानी मिलेगा।