
राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर हुई बैठक
राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर हुई बैठक, 6 लाख के अवार्ड पारित
धौलपुर. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश श्रीमाली की अध्यक्षता में उनके अवकाशगार में बुधवार को विधिक सहायता, पीडि़त प्रतिकर स्कीम, अण्डरट्रॉयल व मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिय़ा, पुलिस अधीक्षक दुष्टदमन सिंह, न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय देवेन्द्र दीक्षित, न्यायाधीश मोटर वाहन दुर्घटना अधिकरण रामसुरेश प्रसाद, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सलीम बदर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शक्ति सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महावीर महावर, राजकीय अधिवक्ता भगवान सिंह नारौलिया तथा अध्यक्ष अभिभाषक संघ राजवीर सिंह हसैलिया उपस्थित थे। बैठक में पीडि़त प्रतिकर के तीन प्रकरणों में कुल 6 लाख रुपए का अवार्ड पारित किया गया। नि:शुल्क विधिक सहायता के 8 प्रकरणों में योग्य एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को विधिक सहायता उपलब्ध कराई गई। बैठक में 12 जनवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन एवं अधिक से अधिक प्रकरणों के अदालत में निस्तारण के संबंध में भी विचार विमर्श किए गए।
इसी प्रकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष के निर्देशानुसार शक्ति सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धौलपुर की अध्यक्षता में बैंक अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक हुई। बैठक में शक्ति सिंह द्वारा 12 जनवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन के अधिक से अधिक प्रकरणों को अदालत में रखे जाने के लिए आदेश दिए। साथ ही रखे जाने वाले प्रकरणों में समय पर नोटिस निकलवाकर उनमें तामील करवाए जाने के निर्देश दिए। शक्ति सिंह ने बैंक से आए अधिकारियों को अदालत के अधिकाधिक प्रचार व आमजन को जागरूक करने के निर्देश दिए।
Published on:
19 Dec 2018 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
