
Gulshan botnia
नई दिल्ली। रियल एस्टेट कंपनी गुलशन होम्ज ने हाल ही नोएडा एक्सप्रेसवे के सेक्टर 144 में रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट गुलशन बोटनिया लॉन्च किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत 2 और 3 बीएचके फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे। फ्लैट के साइज 1025 वर्गफुट, 1160 वर्गफुट, 1355 वर्गफुट, 1370 वर्गफुट और 1475 वर्गफुट होंगे। प्रोजेक्ट में करीब 1000 फ्लैट्स का निर्माण किया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट में प्रति वर्ग फुट बीएसपी कीमत 4,250 प्रति वर्ग फुट या 43.5 लाख रखी गयी है। प्रोजेक्ट के अन्दर निओक्लासिकल आर्किटेक्चर, शानदार भुनिर्माण और सेंट्रल लैंडस्केप पोडियम होगा। अच्छे जुड़ाव और लोकेशन के फायदों के अलावा इस प्रोजेक्ट में आधुनिक सुविधाएं जैसे इन-कंपाउंड ओपीडी, कस्टमर केयर सेंटर, वाटर सॉफ्टनर प्लांट, एम्फीथियेटर, बड़े डेक के साथ स्विमिंग पूल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, बच्चो के लिए प्लेपेन प्रदान करी जाएगी।
कंपनी का कहना है कि वह प्रोजेक्ट का पजेशन मार्च 2019 तक दे देगा। गुलशन होम्ज के डायरेक्टर दीपक कपूर ने कहा कि यह प्रोजेक्ट भविष्य की हर जरूरत को ध्यान में रखकर पूरा किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट का लोकेशन बेहतरीन है।नोएडा एक्सप्रेसवे पर प्रॉपर्टी होने से इसकी कनेक्टिवटी एनसीआर के दूसरे लोकेशंस से बेहतर होगी।
Published on:
20 Feb 2016 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रोजेक्ट रिव्यूज
रियल एस्टेट
ट्रेंडिंग
