छोटे साइज के घर में भारी-भरकम एंटीक फर्नीचर की जगह मॉडर्न और हल्के फर्नीचर का इस्तेमाल करें। ऐसे फर्नीचर कम जगह लेते हैं और हल्के होने की वजह से इन्हें आसानी से कहीं भी सेट किया जा सकता है। छोटे साइज के घर में मल्टीपर्पज फर्नीचर का इस्तेमाल करें। जैसे की सोफा कम बेड, फोल्डिंग टेबल, आर्मलेस और फोल्डिंग चेयर का इस्तेमाल करें।