15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये टिप्स अपनाकर कम स्पेस में अपने आशियाने को दें बेटर लुक

अगर आप कम स्पेस में अपने आशियाने को बेटर लुक देने को लेकर चिंता में पड़े हैं तो अपनाएं ये टिप्स...

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Dec 09, 2015

Real Estate

Real Estate

नई दि‍ल्ली। अगर आप कम स्पेस में अपने आशियाने को बेटर लुक देने को लेकर चिंता में पड़े हैं तो हम आपको इंटीरियर डिजायनर के अनुसार कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने आशियाने को बेहतर बना सकते हैं-

घर के अंदर करें ये बदलाव
घर 500 वर्ग फीट का है और यह स्‍पेशियस दिखे इसके लिए घर में कोई भी सामान स्पेस को देखते हुए खरीदें। यह ध्‍यान रखें कि बड़ा सामान अधिक स्पेस लेता है और वह घर को कंजेस्टेड बना देता है। इससे घर भरा-भरा सा दिखता है। छोटे साइज के घर को स्पेशियस बनाने के लिए कोशिश करें की फर्श पर सामान कम से कम रखे जाए। इसके बजाय दीवारों का अधिक से अधिक इस्‍तेमाल करें। आलमीरा तथा सेल्फ दीवार के भीतर ही फिट करवाएं। मार्केट में कई ऐसे फर्नीचर उपलब्ध है जो दीवारों से अटैच हो जाते है।

हल्के फर्नीचर का इस्‍तेमाल करें
छोटे साइज के घर में भारी-भरकम एंटीक फर्नीचर की जगह मॉडर्न और हल्के फर्नीचर का इस्तेमाल करें। ऐसे फर्नीचर कम जगह लेते हैं और हल्के होने की वजह से इन्‍हें आसानी से कहीं भी सेट किया जा सकता है। छोटे साइज के घर में मल्टीपर्पज फर्नीचर का इस्‍तेमाल करें। जैसे की सोफा कम बेड, फोल्डिंग टेबल, आर्मलेस और फोल्डिंग चेयर का इस्तेमाल करें।

किस कलर का करें इस्‍तेमाल
छोटे साइज के घर में गहरे रंगों का इस्‍तेमाल करने से बचें। घर में हल्‍के रंगों का इस्‍तेमाल करें। यह घर को खूबसूरत और स्पेशियस लुक देने में मदद करता है। बेड और सोफे पर लाइट कलर के बेडशीट का ही इस्‍तेमाल करें। घर की दीवारों को आकर्षक बनाने के लिए आर्ट वर्क या फोटो फ्रेम का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। दीवारों पर रंग का चुनाव करते समय ध्यान रखें की फर्नीचर और पर्दें के रंग एक जैसे हो।

लाइट का सही प्रयोग
घर को बेहतर लुक देने और आकर्षक दिखाने में लाइटिंग का अहम रोल होता है। छोटे घर में सीलिंग लाइट्स का प्रयोग बिल्कुल न करें। छोटे घर में दीवारों पर सॉफ्ट लाइट्स का इस्‍तेमाल करें। घर में प्राकृतिक लाइट आ रही है तो इसे बंद न करें।

ये भी पढ़ें

image