14 लेन के इस एक्सप्रेस-वे से जहां विकास को गति मिलेगी, वाहनों को रफ्तार मिलेगी, समय और ईधन की बचत होगी, पर्यावरण बेहतर होगा, वहीं रियल एस्टेट को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप, दोनों तरह से लाभ होगा। अब तक जो लोग नोएडा व ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में निवेश की संभावनाएं तलाश रहे थे, उन्हें अब मेरठ तक निवेश का बेहतर मौका मिलेगा।
वहीं बिल्डरों को भी प्रधानमंत्री की तरफ से बेहतर मौका दिया गया है, जब वे रियल एस्टेट में आई मंदी को दूर कर रफ्तार पकड़ सकते हैं। इस एक्सप्रेस-वे से उन सभी प्रोजेक्ट को लाभ मिलेगा, जहां अब तक खरीदार नहीं पहुंच रहे थे। वहीं लोग भी नोएडा व गाजियाबाद के आगे निवेश के लिए अपने कदम बढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री की इस परियोजना से रियल एस्टेट को संजीवनी मिलेगी।