
एकनाथ शिंदे ने शरद पवार की जमकर तारीफ की
Eknath Shinde Praised Sharad Pawar: महाराष्ट्र के पुणे में वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट की 46वीं आम सभा और पुरस्कार वितरण समारोह में आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और राकांपा (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) अध्यक्ष शरद पवार एक ही मंच पर उपस्थित हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में शरद पवार की जमकर तारीफ की है। साथ ही मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि जब उन्हें जरूरत पड़ती है तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) मुखिया उनका मार्गदर्शन भी करते हैं।
एकनाथ शिंदे ने कहा, “पवार साहब हमेशा सभी का मार्गदर्शन करते हैं। वह एक अनुभवी नेता हैं। उन्होंने वर्षों से राज्य और देश में विभिन्न जिम्मेदारियों को निभाया है। उनका योगदान बहुत ही बड़ा है। वह हमेशा राज्य और राज्य के लोगों के कल्याण के लिए मार्गदर्शन करते हैं, चाहे सत्ता में कोई भी हो। जब भी मुझे आवश्यकता होती है वे मुझे फोन करते हैं और मेरा मार्गदर्शन करते हैं।“ यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: पालघर में मनसे नेता की गुंडागर्दी, हॉस्पिटल में घुसकर डॉक्टर को पीटा, हुए बेहोश
इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह भी कहा कि सहकारिता क्षेत्र में शरद पवार के योगदान को कोई नकार नहीं सकता. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हमेशा से इथेनॉल के इस्तेमाल के पक्षधर रहे हैं। इससे चीनी मिलों को फायदा होगा। सहकारिता के क्षेत्र में शरद पवार की बात को अंतिम माना जाता है। शरद पवार सभी किसानों के हिमायती हैं। इसलिए सभी को उनकी सलाह माननी चाहिए। कृषि या उद्योग को तदनुसार बदलना चाहिए। शरद पवार जब केंद्रीय कृषि मंत्री थे तो उन्होंने खेती में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को शामिल करने का काम किया।
एकनाथ शिंदे-अजित पवार में चर्चा!
पुणे में इस कार्यक्रम के दौरान जब शरद पवार का भाषण चल रहा था तो मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व रांकपा नेता अजित पवार के बीच चल रही चर्चा ने सबका ध्यान खींचा। पवार के भाषण के दौरान शिंदे और अजित पवार के बीच काफी समय तक चर्चा हुई। इसलिए इन दोनों नेताओं के बीच वास्तव में क्या बातचीत हुई, इसे लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
Published on:
21 Jan 2023 06:19 pm

बड़ी खबरें
View Allपुणे
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
