
Crime
महाराष्ट्र में रोजाना साइबर ठगी के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। शातिर महिलाएं झूठे प्यार का झांसा देखकर अक्सर लोगों से लाखों रुपए ऐंठ लेती हैं। इतना ही नहीं डेटिंग एप पर रजिस्ट्रेशन के नाम पर भी लोगों के साथ काफी धोखाधड़ी होती है। हालांकि ऐसे मामलों पर काबू पाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास करती रहती है। अब एक बार फिर डेटिंग एप के माध्यम से धोखाधड़ी हुई है। पुलिस ने बताया है कि ऑनलाइन डेटिंग एप्लिकेशन के माध्यम से 79 साल के बुर्जुग के साथ 17.10 लाख रुपए की ठगी हो गई है।
ये घटना महाराष्ट्र के पुणे के वारजे मालवाड़ी पुलिस थाने की है। पुलिस ने इस मामले में एक अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़ित पॉपुलर नगर का निवासी है, जिसने 10 नवंबर को वारजे मालवाड़ी पुलिस थाने में डेटिंग ऐप के माध्यम से धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है। यह भी पढ़े: Mumbai News: एलटीटी स्टेशन के पास पवन एक्सप्रेस में हुई लूटपाट, घायल मां- बेटे का राजावाड़ी हॉस्पिटल में इलाज शुरू
एक साल से ठगों के संपर्क में था पीड़ित: बता दें कि पुणे पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि पीड़ित ने पिछले साल दिसंबर से इस साल जून के बीच ऑनलाइन डेटिंग ऐप के चक्कर में आरोपी को कई बार पैसे भेजे थे। पीड़ित ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया है कि उसे एक फोन आया था, जिसमें एक महिला ने उससे कहा कि उसे ऑनलाइन एप के जरिए डेटिंग के लिए एक महिला से मिलवाया जा सकता है। इसके बाद कॉल करने वाली महिला ने पीड़ित को एक महिला की कुछ फोटो भेजी और पैसों जमा करने को कहा।
बता दें कि पुलिस ने आगे बताया कि फोन करने वाली महिला भुगतान की राशि बढ़ाती जा रही थी। वहीं उसकी डिमांड के मुताबिक पीड़ित बुजुर्ग पैसे भेजते जा रहा था। मोटी रकम चुकाने के बाद, पीड़ित को महसूस हुआ कि उसे ठगा जा रहा है। इसके बाद उसने पुलिस से संपर्क किया। उसने पुलिस में फौरन शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस साइबर सेल की मदद के आरोपी की तलाश कर रही है।
Updated on:
12 Nov 2022 07:01 pm
Published on:
12 Nov 2022 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allपुणे
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
