Mumbai News: एलटीटी स्टेशन के पास पवन एक्सप्रेस में हुई लूटपाट, घायल मां- बेटे का राजावाड़ी हॉस्पिटल में इलाज शुरू
मुंबईPublished: Nov 12, 2022 05:50:52 pm
मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) के पास बिहार से आ रही पवन एक्सप्रेस में लूट का बड़ा मामला सामने आया है। इस वारदात में मां और बेटे दोनों बुरी तरह घायल हुए हैं और उनका इलाज राजावाड़ी हॉस्पिटल में चल रहा है। यह वारदात अंजाम दी गई जब पवन एक्सप्रेस एलटीटी के आउटर पर खड़ी थी।


Pawan Exxpress
मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) के पास बिहार से आ रही पवन एक्सप्रेस में लूट का बड़ा मामला सामने आया है। ये ट्रेन बिहार से मुंबई आ रही रही थीं। इस वारदात में पवन एक्सप्रेस में सफर कर रहे पीड़ित मां-बेटे का पैर भी टूट गया है। फिलहाल दोनों को घाटकोपर के राजावाड़ी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना 7 नवंबर की रात तकरीबन एक बजे की है।