scriptMumbai News: Pre-paid taxi from airport to be expensive, MMRTA hikes fares; Know New Rates | Mumbai News: एयरपोर्ट से प्री-पेड टैक्सी होगी महंगी, MMRTA ने बढ़ाया किराया; जानें नई दरें | Patrika News

Mumbai News: एयरपोर्ट से प्री-पेड टैक्सी होगी महंगी, MMRTA ने बढ़ाया किराया; जानें नई दरें

locationमुंबईPublished: Nov 12, 2022 04:55:02 pm

पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे मुंबईकरों को अब और भी जेब ढीली करनी पड़ेगी। मुंबई एयरपोर्ट से मिलने वाली प्रीपेड टैक्सी सर्विस के किराए में जल्द वृद्धि की जाएगी। जिससे यात्रियों को ज्यादा पैसे चुकाने होंगे।

mumbai_airport_prepaid_taxi_services.jpg
Mumbai Airport Prepaid Taxi Services
मुंबई एयरपोर्ट से प्री-पेड टैक्सी सर्विस लेने वाले यात्रियों को अब अधिक कीमत चुकानी होगी। आरटीओ द्वारा प्री-पेड टैक्सी किराया बढ़ाने की मांग को मंजूरी दे दी गई है। दूसरी तरफ आरटीओ (RTO) द्वारा बेस्ट के लिए 2 हजार बसों के रजिस्ट्रेशन को इजाजत दे दी गई है, जिससे लोगों को जल्द ही एक्स्ट्रा सेवाएं मिलेंगी। नई किराया सूची के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से काली-पीली टैक्सी के लिए पहले 6 किमी का किराया 13 रुपये बढ़ाया गया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.