
Crime
महाराष्ट्र के पुणे पिंपरी चिंचवड़ में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक 38 साल के सिक्योरिटी गार्ड ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि किसी बात को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद आरोपी सिक्योरिटी गार्ड ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।
इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई थी, जिसके बाद उसके पड़ोसी उसे पिंपरी के यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल हॉस्पिटल ले गए। बाद में गंभीर चोट की वजह से उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी उप निरीक्षक दिनेश चव्हाण ने विस्तार से दी है। यह भी पढ़े: Maharashtra News: नागपुर में लंपी वायरस का प्रकोप, अब तक 45 मवेशियों की मौत, 400 का चल रहा उपचार
इस वजह से करता था वाइफ के साथ मारपीट: बता दें कि अधिकारी ने बताया कि आरोपी सिक्योरिटी गार्ड अपनी पत्नी के साथ पिंपरी चिंचवड़ के खेड़ तालुका के कुरुली गांव में किराए के घर में रहता था। इन दोनों के दो बच्चे हैं, जो मानसिक रूप से कुछ समझने में सक्षम नहीं हैं। मृतक महिला घरेलू सहायिका के तौर पर काम कर रही थी। आरोपी सिक्योरिटी गार्ड अपने बच्चों की हालत को लेकर अपनी पत्नी से हमेशा मारपीट करता रहता था और उस पर धोखा देने का भी आरोप लगाता रहता था।
पुलिस के सामने कबूला गुनाह: इस महीने की 20 तारीख को सिक्योरिटी गार्ड का उसनी पत्नी के साथ फिर से मारपीट हुआ और देखते ही देखते ये झगड़ा और बढ़ गया। गुस्से में सिक्योरिटी गार्ड अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटने लगा, जिसके बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। जम्खी हालत में पड़ोसी उसको हॉस्पिटल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने के बाद सिक्योरिटी गार्ड मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने उसे उस समय गिरफ्तार किया जब वह पत्नी को देखने के लिए हॉस्पिटल आया था। पूछताछ के दौरान उसने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटने की बात स्वीकार कर ली।
Published on:
24 Oct 2022 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allपुणे
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
