
रायबरेली. रायबरेली में 11 करोड़ से 78 गांव होंगे खुले में शौच से मुक्त किया जाएगा। इसके तहत लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त के रूप में 6 -6 हजार रुपये भेजे गए हैं। इससे पहले जिले के 105 गांव में प्रसाधन कक्ष का निर्माण करा कर उन्हें ओडीएफ किया गया है। संबंधित ब्लॉकों के एडीओ पंचायत को मानको को ध्यान पर रखकर समय से प्रसाधन कझो के निर्माण का काम पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं।
इस योजना को पूरा कराने के लिए लाभार्थियों को सीधे उनके खातों में 12- 12 हजार रुपये की धनराशि दी जाती है । 6 - 6 हजार की दो किस्तें दी जाती हैं। पूर्व में 105 गांव में 26 हजार से अधिक प्रसाधन कक्ष का निर्माण करा कर गांव को ओडीएफ घोषित किया गया है। जिले के 78 और गांव को ओडीएफ करने के लिए चुना गया है। इसमें ढोढवापुर,दुमटपुर, जलालपुर, मुबारकपुर, कोसां, कोड़रा, रेवहारा , दरिगापुर, जहांगीराबाद समेत 78 गांव में प्रसाधन कक्ष के निर्माण के लिए 11 करोड़ से अधिक की धनराशि भेजी गई है ।स्वच्छ भारत मिशन के लेखाकार अंकित सिंह ने बताया कि 65 गांवों के लाभार्थियों में प्रथम किस्त के रूप में 6 - 6 हजार दिए गए हैं ।अन्य 13 गांव के कुछ लाभार्थियों को दूसरी किश्त भी दी गई है। केंद्र सरकार की मंशा है कि सभी गांव को ओडीएफ किया गया है। गांव में कोई भी व्यक्ति खुले में नित्य क्रिया करने के लिए ना जाए ।
गुणवत्ता को लेकर एडीओ होंगे जिम्मेदार
गांव में प्रसाधन कक्ष के निर्माण में गड़बड़ी करने के साथ ही उनकी गुणवत्ता खराब होने पर संबंधित विभागों के एडीओ पंचायत जिम्मेदार होंगे। सभी एडीओ को पत्र जारी करके प्रसाधन कझो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के आदेश दिए गए हैं । चेतवानी दी गई है कि निरीक्षण के दौरान प्रसाधन कझो की गुणवत्ता खराब मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। ग्राम पंचायतों का विकास अधिकारियों को भी चेताया गया है।
जिले के 78 और गांव को ओडीएफ करने के लिए चुना गया है। इन गांव में 18 हजार से अधिक प्रसाधन कझो के निर्माण के लिए 11 करोड़ से अधिक की धनराशि लाभार्थियों के खातों में भेजी गई है। सभी एडीओ को समय से मानक के अनुरूप प्रसाधन कझो के निर्माण का काम पूरा कराने का आदेश दिया गया है।
सी के वर्मा, डीपीआरओ, रायबरेली
Published on:
06 Dec 2017 05:40 pm

बड़ी खबरें
View Allरायबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
