
rape victim
रायबरेली. रायबरेली में एक वहशी दरिंदे युवक ने एक सात साल की मासूम बच्ची को बाइक से घूमाने के बहाने सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवक की हैवानियम से बच्ची बेहोश हो गई तो युवक उसे छोड़कर भाग गया। कुछ देर बाद बच्ची के होश आने पर वह खून से लथपथ घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। यह सुनकर परिजन दंग रह गए।
बच्ची के साथ हुई हैवानियत की शिकायत लेकर फार्म हाउस पहुंचे पिता को आरोपी ने रात भर बंधक बना लिया। सुबह घर पहुंचे पिता ने बच्ची को सीएचसी पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सात साल की बच्ची के साथ हुई हैवनियत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली सात साल की बच्ची अपने घर पर बैठी थी। मासूम के पिता ने बताया कि वह इस समय अपनी कोठरी बनवा रहा है। जिससे घर के बाहर तिरपाल के नीचे रह रहा है। तिरपाल में उसकी बच्ची भी बैठी थी।
इसी बीच सैनी उर्फ सोनू निवासी रामपुर ढिघारी थाना निगोहां जनपद लखनऊ जो कि गांव के ही एक फार्म हाउस में ट्रैक्टर का एक चालक है। वह उसके घर आया और उसकी बेटी को अपनी बाइक पर बैठाकर फार्म हाउस ले गया और वहां पर उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया, जिससे वह बेहोश हो गई। होश आने पर वह खून से लथपथ होकर किसी तरह घर पहुंची और पूरी आपबीती अपनी मां व पिता को बताया।
बेटी के साथ हुई इस हैवानियत से माता पिता के होश उड़ गए। पीड़िता का पिता फार्म हाउस पर शिकायत लेकर गया तो उसे वहां पर बन्धक बना लिया गया और पूरी रात उस पर समझौते का दबाव बनाया गया। बाद में गांव के कुछ लोगों द्धारा हिम्मत दिलाने के बाद उसने पूरी दास्तान पुलिस को बतायी । थानाध्यक्ष जीडी शुक्ला का कहना है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज करली गई है और आरोपी कि तलाश की जा रही है। इस वारदात के पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
photo- demo
Published on:
20 Jan 2018 01:34 pm

बड़ी खबरें
View Allरायबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
