25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीवी देखने से किया मना तो भाजपा नेता की कर दी हत्या, मचा हड़कम्प

बीजेपी के बूथ अध्यक्ष की लकड़ी के खूंथ व धारदार हथियार से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी।

2 min read
Google source verification
raebareli

टीवी देखने से किया मना तो भाजपा नेता की कर दी हत्या, मचा हड़कम्प

रायबरेली. सलोन कोतवाली क्षेत्र बेवली गांव में रात टीवी देखने को लेकर हुए विवाद में गांव के ही एक युवक ने बीजेपी के बूथ अध्यक्ष की लकड़ी के खूंथ व धारदार हथियार से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। उसके बाद घर के बाहर तखत पर सो रहे मृतक के बड़े भाई प्रानपति पर युवक ने जानलेवा हमला कर उसे भी मरणासन्न कर दिया। गंभीर रूप से घायल प्रानपति को लखनऊ रेफर कर दिया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स व फॉरेंसिक टीम ने मौका मुआयना कर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बीजेपी के बूथ अध्यक्ष के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस जघन्य हत्या से गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जबकि मृतक के पिता की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ हत्या और जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।


सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा बेवली निवासी देवकली ग्राम प्रधान हैं जबकि छोटा भाई शिवभवन भाजपा का बूथ अध्यक्ष है। देर रात्रि राम भवन के घर पर गांव के ही पड़ोसी युवक कमलेश साहू 30 वर्ष टीवी पर फिल्म देख रहा था। लगभग साढ़े ग्यारह बजे टीवी बंद कर दी और युवक को घर जाने के लिए कहा लेकिन युवक ने प्रानपति रामभवन को गालियां देनी शुरू कर दी। जिसके बाद परिजनों ने युवक के पिता को बुलाया। पिता राम सजीवन ने लड़के कमलेश को थप्पड़ लगाते हुए घसीट कर शिवभवन की आटा चक्की के बगल अपनी राइस मिल पर ले जाकर सो गया। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर कमलेश ने लकड़ी के खूंथ से पहले बीजेपी बूथ अध्यक्ष शिवभवन के सर पर वार करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद युवक ग्राम प्रधान के घर पहुंचा और बाहर सो रहे रामभवन पर लकड़ी के खूंथ धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार करते हुए उसे मरणासन्न कर दिया। चीखपुकार सुनकर जब घर के बाहर पहुंचे तो रामभवन खून से लथपथ पड़ा था।


कोतवाली प्रभारी सुधीर चंद्र पांडे ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक के पिता जगदीश की तहरीर पर उमेश, कमलेश साहू, धर्मेश, राम सजीवन साहू के खिलाफ हत्या और जान से मार डालने का मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली में आरोपी कमलेश ने एसपी के सामने अपना जुर्म कबूल किया है। उसने बताया कि रात टीवी पर फिल्म आ रही थी। इसके बाद रामभवन ने टीवी बंद कर दिया और उसके पिता को बुलाकर उसे मार खिलाया। जिसके बाद उसने शिव भवन की हत्या कर दी। और रामभवन को पीट-पीट कर घायल कर दिया। पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बताया आरोपी युवक कमलेश द्वारा हत्या किए जाने का जुर्म कबूल कर लिया है । मामले की जांच की जा रही है। इस घटना में आरोपी युवक अकेले था या फिर तहरीर में नाम दिए गए लोग भी थे इसकी जांच की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

रायबरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग