
पूरे नौरंग मजरे आलमपुर गांव निवासी पीयूष वर्मा मित्र आफताब और विशाल रावत के साथ मिलकर अपने घर पर प्रिंटर व अन्य आवश्यक उपकरणों की मदद से दो हजार व सौ रुपये के जाली नोट छाप रहा था।
लगभग एक लाख रुपये हुए बरामद
दोनों के पास से 23500 रुपये के नकली नोट मौके पर ही बरामद हुए, जबकि उसके घर पर छापेमारी करने पर 76 हजार रुपये के नकली नोट, कलर प्रिंटर ,कटर, नोट छापने के लिए रखे कागज समेत अन्य सामग्री बरामद हुई है। कुल मिला कर पुलिस ने इनके कब्जे से एक लाख की नगदी बरामद किया है। एक दुकानदार ने पुलिस से शिकायत की थी कि सामान खरीदने के दौरान एक ग्राहक नकली नोट दे गया है। जब पुलिस ने सीसीटीवी को ट्रेस करके युवक को गिरफ्तार किया तो पूछताछ में उसने दो अन्य साथियों का नाम भी बताया।
सामान खरीदकर चलाते थे नकली नोट
तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि वह कलर प्रिंटर की मदद से जाली नोट छापकर बाज़ार में फुटकर खरीदारी करके बड़े नकली नोट के बदले छोटे असली नोट ले लेते थे।
Published on:
13 Jul 2023 12:00 am
बड़ी खबरें
View Allरायबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
