17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायबरेली के डलमऊ में राजा डल की याद में होली के दिन नहीं होती है होली, 28 गांव मनाते है शोक,तीन दिन बाद खेली जाती है होली

रायबरेली के डलमऊ में राजा डल की याद में होली के दिन नहीं होती है होली 28 गांव मनाते है शोक, तीन दिन बाद खेली जाती है होली

less than 1 minute read
Google source verification
रायबरेली के डलमऊ में राजा डल की याद में होली के दिन नहीं जाती है होली, 28 गांव मनाते है शोक,तीन दिन बाद खेली जाती है होली

रायबरेली के डलमऊ में राजा डल की याद में होली के दिन नहीं जाती है होली, 28 गांव मनाते है शोक,तीन दिन बाद खेली जाती है होली

रायबरेली . जहां एक ओर होली के त्योहार पर चारों ओर लोग हर्षोल्लास के साथ रंगों की फुहारों का आनन्द लेते हैं। वहीं दूसरी ओर सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली जिले के डलमऊ में होली के दिन 28 गांवों में शोक मनाया जाता है। मान्यता के अनुसार होली पर नए सम्वतसर के स्वागत में जौनपुर के इब्राहिम शाह शर्की की सेना ने राजा डलदेव पर आक्रमण कर उन्हें मौत की नींद सुला दी थी। इस युद्ध में डलमऊ के राजा के साथ-साथ दो हजार सिपाही भी मारे गए थे। सदियां गुजरने के बाद आज भी डलमऊ क्षेत्र के बासिंदों को इस हादसे की याद ताजी रहती है। इसी शोक के चलते आज भी होली के दिन से तीन दिनों तक डलमऊ क्षेत्र के 28 गावों में शोक मनाया जाता है।

डलमऊ में राजा डल की याद में होली के दिन नहीं होती है होली

वही डलमऊ में रहने वाले ग्रामीणों की माने तो 600 ईसा पूर्व में हमारे यहाँ राजा डल रहा करते थे और उनके पडोसी राजा इब्राहिम शर्की से कई बार युद्ध भी हुआ और इब्राहिम शर्की को हर बार हार का मुह देखना पड़ा था जब इब्राहिम राजा डल से विजय न मिली तो उसने सडयंत्र रचा और होली के दिन चुपचाप उसने किले पे हमला कर दिया होली के पर्व में राजा और उनके सैनिक मस्त थे जिसका पडोसी राजा इब्राहिम शर्की ने पूरा फायदा उठाया और दिनों तरफ से युद्ध भी छिड़ गया और लड़ते लड़ते राजा डल को वीरगति प्राप्त हुई और उस दिन डलमऊ के रहने वालो ने होली नही मनाई और तीन दिनों तक सोक व्यक्त किया तब से लेकर आज तक हम लोग होली के दिन ये तयोहार नही मनाते और तीन दिनों के बाद कोई अच्छा सा दिन देख कर हम सभी ग्रामीण होली का पर्व मनाते है।


बड़ी खबरें

View All

रायबरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग