
रायबरेली में तांत्रिक ने अपने वशी मंत्र के चलते महिला और उसके बेटे को किया वश में, जनता ने बाबा को किया पुलिस के हवाले
रायबरेली . आज भी ग्रामीणों में तांत्रिकों का अपना एक राज्य है। लोग आज भी अपनी मन्नतों के लिये इन तांत्रिकों का सहारा लेते है। ऐसा ही एक मामला जिले के थाना मिलएरिया के सारस चौराहे पर देखने को मिला है। जहाँ पर टैम्पो चालको द्वारा एक ऐसे तांत्रिक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया जिसने अपने तंत्र के माध्यम से 50 वर्ष की महिला और उसके 20 वर्षीय बेटे को अपने बस में कर लिया । पूरे मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तांत्रिक बाबा को थाने में बंद कर दिया है और महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है ।
तांत्रिक ने अपने वशी मंत्र के चलते महिला और उसके बेटे को किया वश
देश में आज नई-नई तकनीकों के सहारे लोग न जाने कितने अविष्कार और विकास करते जा रहे है। लेकिन गांव में आज भी लोग अपनी मुरादे और मन्नतों को पूरा कराने के लिये तांत्रिकों का सहारा लेते जा रहे है। यह नही मन्नत पूरा होने पर जानवरों की बलि भी देवी देवताओं को भेंट चढ़ाते है।आज मिलएरिया के सारस चौराहे पर टैम्पो चालको द्वारा एक ऐसे तांत्रिक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया, जिसने अपने तंत्र के माध्यम से 50 वर्ष की महिला और उसके 20 वर्षीय बेटे को अपने वस में कर लिया । पूरे मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तांत्रिक बाबा को थाने में बंद कर दिया है और महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है ।
राहगीरों और परिजनों ने बताया
वही परिजनों व राहगीरों को माने तो तांत्रिक बाबा द्वारा महिला और उसके बेटे पर अपने तंत्र मंत्र का असर से वशीभूत कर लिया था और उनको अपने साथ लेकर कही बाहर भाग रहा था। हम लोगो को इस बात जानकारी हुई तो हम लोगो बाबा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया । महिला और बच्चे दोनों राही कस्बे के रहने वाले है।
तांत्रिक बाबा ने बताया
वही बाबा दिनेश जोशी की माने तो इन लोगो द्वारा मुझे काम कराने के एवज में बकरी दान में थी और मेरा उन लोगो से कोई मतलब नही है ।
Published on:
16 Jul 2020 09:35 pm

बड़ी खबरें
View Allरायबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
