
रायबरेली में काशीराम कॉलोनी का गिरा छज्जा, जिलाधिकारी ने कालोनी की जांच के दिये आदेश
#Raebareli रायबरेली . शहर के थाना क्षेत्र मिल एरिया के पीछे बनी (kashiram colony) काशीराम कालोनी अब पूरी तरह से अपने रंग और असलियत से बाहर होने लगी है। जिससे परियोजना विभाग व अन्य लोगो द्वारा किया गया भ्रस्टाचार की पोल अब धीरे धीरे उजागर होने लगा है। ज्ञात हो कि सन 2008 में इस काशीराम कालोनी का निर्माण कार्य हुआ था, जिसको बनाने में परियोजना विभाग को करीब 4 वर्ष लग गए जो 2012 के समीप तीनों कालोनीयां किसी तरह भ्रष्टाचार की पंजीरी फांक फांक कर आखिरकार बनकर तैयार करा दी गयी थी। जिसकी खाना पूर्ति कर अपना पल्ला झाड़ कर सभी ने अपना काम पूरा कर लिया था। लेकिन अब ये जर्जर हो चुकी बिल्डिंगे लोगो व वहाँ के निवासियों के लिए मौत का कारण बन रही हैं।
रायबरेली में काशीराम कॉलोनी का गिरा छज्जा, जिलाधिकारी ने कालोनी की जांच के दिये आदेश
ताजा मामला शहर में बनी काशीराम कालोनी है। जहाँ 13 अगस्त को एक बिल्डिंग के मकान का आगे का हिस्से का छज्जा भरभराकर गिर गया। वही उसी छज्जे पर बच्चे व अन्य परिजन बैठे हुए थे। तभी अचानक अपने आप गिरने लगा जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। अगर समय रहते सभी चेत नही जाते तो कई जाने जा सकती थी। जिसकी भरपाई भी हो सकती थी । जिसको देखने वालों की भीड़ लग गई।
(DM Neha Sharma) जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया
(DM Neha Sharma) जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि काशीराम कालोनी में जो हादसा होने से बचा है। उसका कारण बरसात में हो गयी कई ऐसी कालोनियां और शहर में कई ऐसे भवन जिसका लेकर मैने (nagar palika) नगर पालिका के ईओ से बात की है। और मैने (Nagar Palika EO) नगरपालिका के ईओ के अध्यक्षता में एक टीम गठित कर दी है। जिसकी वह जांच कर जल्द ही रिपोर्ट देगें साथ ही शहर में जितने भी जर्जर भवन है उनकी भी रिपोर्ट देने के लिये कहा है।
Published on:
14 Aug 2019 11:45 pm
बड़ी खबरें
View Allरायबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
