20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीवीआई जिले में एक दलित किशोर की गाय खेत में चली जाने से दंबगों द्धारा हुई पिटाई से किशोर की मौत

वीवीआई जिले में एक दलित किशोर की गाय खेत में चली जाने से दंबगों द्धारा हुई पिटाई से किशोर की मौत

1 minute read
Google source verification
वीवीआई जिले में एक दलित किशोर की गाय खेत में चली जाने से दंबगों द्धारा हुई पिटाई से किशोर की मौत

वीवीआई जिले में एक दलित किशोर की गाय खेत में चली जाने से दंबगों द्धारा हुई पिटाई से किशोर की मौत

रायबरेली . वीवीआईपी जिले में एक दलित किशोर की मौत इस लिये हुई है कि वह अपनी गाय चराने गया तो अचानक गाय एक खेत में प्रवेश कर जाने को लेकर कुछ गांव के ऊंची जाति के लोगो ने उस दलित किशोर को बेदर्दी से मारा पीटा इसके बाद उसे घायल अवस्था में वहीं खेत पर छोड़ दिया साथ में उसके साथियों को भी मारा।इसकी शिकायत जब थाने में की गई तो दबंगो के रुतबे की वजह से उनकी शिकायत भी दर्ज नही की गई।आज किशोर की मौत के बाद अचानक से मामले ने तूल पकड़ लिया और थानेदार ने शिकायत दर्ज करते हुए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट पर कार्यवाही करने की बात कही।

दलित किशोर की गाय खेत में चली जाने से दंबगों द्धारा हुई पिटाई से किशोर की मौत

जानकारी के अनुसार जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के बेला खारा गांव के निवासी राम नरेश गौतम का पुत्र राम शंकर 27 अप्रैल को अपने जानवर चरा रहा था।इस दौरान उसके जानवर गांव के दबंग प्रमोद बाजपेई के खेत मे चले गए।जिसपर प्रमोद ने सिद्धार्थ बाजपेई के साथ मिलकर राम नरेश को जमकर पीट दिया।इससे राम नरेश चोटिल हो गया।परिजनों ने मामले की शिकायत थाने पर की लेकिन दबंगो के खिलाफ मामला दर्ज नही हुआ।इधर राम नरेश का ईलाज चल रहा था लेकिन कल अचानक से उसकी तबियत बिगड़ गई और परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुचे और इसी बीच कुछ दलित नेताओ ने मामले की शिकायत एसपी से कर दी।जिससे साहब के आदेश के बाद थानेदार ने मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन आज अचानक राम नरेश की मौत हो गई जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया और पुलिस ने भी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।इस दौरान मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है और विपक्षियों से मिलीभगत होने की बात कही।


बड़ी खबरें

View All

रायबरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग