
ग्रामीणों में लकड़बग्घे की दहशत, बच्चों की जान की कर रहे हिफाजत
रायबरेली. शिवगढ़ के आसपास के ग्रामीणों में एक जानवर अचानक दिखाई पड़ा तो लोगों ने यह चिल्लाना चालू किया कि खेत पर चीता दिखाई पड़ा। इस बात को लेकर लोगों में दहशत फैल गयी। इसकी जानकारी वन अधिकारी को दी गयी। बाद में वनविभाग की टीम ने बताया कि लकड़बग्घे के पैर के चिन्ह है। लेकिन लोगों में लकड़बग्घे के भय से शिवगढ़ क्षेत्र में पूरी तरह से दहशत का माहौल व्याप्त है। लकड़बग्घे का भय लोगों के जहन में इस कदर व्याप्त हो गया है कि लोग घरों से अकेले बाहर निकालने में भय खाने लगे हैं।
मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गूढ़ा ग्रामसभा का है जहां चंदापुर, जोरावर खेड़ा, कोइली खेड़ा के मध्य स्थित भरथरा बाग में लकड़बग्घे को देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया। जिसकी खबर कुछ ही पलों में क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंच गए और चारों तरफ से लकड़बग्घे की घेराबंदी कर ली। तभी सूचना पर पहुंचे फोरेस्टर टीम के बछरावां क्षेत्राधिकारी रवि शंकर तिवारी, फोरेस्टर जीत बहादुर सिंह, बीट इंचार्ज रामचंदर, बीट इंचार्ज इंद्र बहादुर श्रीवास्तव ने भी ग्रामीणों के साथ मिलकर करीब 2 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लकड़बग्घे की घेराबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया। किंतु चारों ओर जलभराव होने के चलते लकड़बग्घे को पकड़ने में सफलता हाथ नहीं लग सकी। घेराबंदी के दौरान लकड़बग्घे को आगे बढ़ता देख कर ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। इसी दौरान लकड़बग्घा फिर से भरथरा बाग में घुस गया। जिसके पश्चात बाग में खरपतवार एवं जलभराव होने की चलते कोई बाघ के अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका।
ग्राम प्रधान रामहेत रावत एवं ग्रामीण बताते हैं कि जिसके पश्चात लकड़बग्घा गूढ़ा रजबहा और बांदा बहराइच हाइवे को पार करता हुआ लग्गूवीर बाबा के समीप स्थित पान की भीटों पर पहुंच गया। जहां ग्रामीणों का शोर शराबा सुनकर पुनः केसरी खेड़ा की ओर लौट गया। लकड़बग्घे के भय से प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों में पूरी तरह से दहशत का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि फारेस्टर टीम की उदासीनता के चलते लकड़बग्घा नहीं पकड़ा जा सका। ग्रामीणों ने तो चारों ओर से लकड़बग्घे की घेराबंदी कर रखी थी किन्तु फारेस्टर टीम सिर्फ भाषणबाजी करती रही। अगर फोरेस्टर टीम चाहती तो ग्रामीणों के सहयोग से लकड़बग्घा पकड़ लिया जाता है
Published on:
21 Aug 2018 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allरायबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
